30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु शास्त्र: शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर रखने में सहायक मानी जाती हैं ये चीजें, सिरहाने रखकर सोने से मिल सकते हैं कई लाभ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें सिरहाने रखकर सोने से आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

2 min read
Google source verification
vastu tips for good health, vastu tips for bedroom, vastu tips for health problems, pani tambe ka lota, sirhane pani rakhne ke fayde, vastu tips for mental health, vastu tips for mental peace, vastu tips for prosperity and wealth, latest religious news,

वास्तु शास्त्र: शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर रखने में सहायक मानी जाती हैं ये चीजें, सिरहाने रखकर सोने से मिल सकते हैं कई लाभ

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और तनाव का असर व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। वहीं जब भी व्यक्ति अपने कमरे में आराम के लिए आता है वह सुकून के दो पल बिताना चाहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके आसपास मौजूद चीजों का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने सिरहाने रखकर सोने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें...

सिक्का
वास्तु शास्त्र के मुताबिक एक कटोरी में 1 रुपए का सिक्का और सेंधा नमक डालकर अपने सिरहाने रखने से यह आपके आसपास पॉजिटिव ऊर्जा में बढ़ोतरी करता है। ध्यान रखें कि इसे अपने सिरहाने पूर्व दिशा की तरफ रखकर सोएं।

दूध
अपने बेडरूम में सोते समय एक गिलास दूध को अपने सिरहाने रखकर सोएं। फिर अगले दिन सुबह गिलास के दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल आएं। मान्यता है कि इस उपाय को रविवार के दिन करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

खुशबूदार फूल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक सोने से पहले अपने तकिए के पास से रानी पर कोई खुशबूदार फूल को रख लें। माना जाता है कि इससे आपका मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती है।

पानी का लौटा
एक तांबे के लोटे में पानी भरकर इसे अपने सिरहाने रख कर सो जाएं और फिर अगले दिन सुबह लौटे के पानी को किसी पेड़ या गमले में डाल दें। मान्यता है कि इससे आपके स्वास्थ्य में लाभ होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: मान्यता- मंगला गौरी व्रत के दिन इन उपायों से वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं हो जाती हैं दूर