18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा नीम करौली की ये 6 बातें खोल देंगी आपके भाग्य का ताला

- बाबा नीम करौली की ये शिक्षा चमका देगी आपकी किस्मत

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 05, 2023

baba_neem_karoli.png

,,

बाबा नीम करौली एक ऐसे संत जिन्हें हनुमान जी अवतार माना जाता है। इनका देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर बना एक छोटा सा आश्रम नीम करोली बाबा आश्रम के नाम से जाना जाता है। समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बाबा नीम करोली हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले और श्रीराम का नाम जपने वाले बाबा थे, वहीं कई लोग इन्हें हनुमान का अवतार भी मानते हैं।

बाबा नीम करौली ने कई ऐसे चमत्कार दिखाए कि देश में ही नहीं विदेशों से तक लोग अपनी खाली झोली लेकर पहुंचा और उन्होंने देखते ही देखते इन सभी की झोली भर दी। तभी तो फेसबुक और एप्पल के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व स्टीव जॉब्स को राह दिखाने वाले नीम करौली बाबा पश्चिमी देशों में भारत की विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके आश्रम में जहां न केवल देशवासियों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को प्रसन्न और खुशहाल बनने का रास्ता मिलता है।

नीम करौली बाबा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने चमत्कार के कारण जाने जाते हैं। लोकप्रिय लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने 'मिरेकल ऑफ लव' नाम से बाबा पर पुस्तक लिखी है। सिर्फ यही नहीं हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग सहित कई अन्य विदेशी हस्तियां बाबा के भक्त हैं।

नीम करौली बाबा की शिक्षाएं-

अपना अतीत किसी को न बताएं
अतीत में आपके साथ अच्छा हुआ हो या बुरा आपको इसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। कारण अतीत में जीना आपकी सफलता में बाधा बन सकता है।

ये बिलकुल न करें
बाबा नीम करौली के अनुसार यदि आप किसी को अपना समझकर अपनी कमजोरी उसे बताते हैं, तो ऐसा बिलकुल न करें, कारण ये है कि अपने ही आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।

इस बात को खुद तक ही सीमित रखें
बाबा नीम करौली के अनुसार यदि आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका रोना किसी के सामने ना रोएं। साथ ही आप जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही अपने कार्यों को खुद तक ही रखें।

Must Read-

हनुमान जी का ये अवतार! जिनका आशीर्वाद लेने देश से ही नहीं पूरी दुनिया से आते हैं लोग

अपरम्पार है बाबा नीम करोली की महिमा, जानें बाबा के चमत्कार

आय की चर्चा
बाबा नीम करौली के अनुसार कभी भी अपनी आय का जिक्र किसी और से न करें, कारण ये है कि इससे लोगों पर आपकी आमदानी के बारे में सुनकर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

ऐसे लोग होते हैं धनवान होकर भी गरीब
बाबा नीम करौली के मुताबिक जो कोई व्यक्ति धनवान होने के बावजूद भी देने की भावना नहीं रखता, ऐसा व्यक्ति धनवान होकर भी गरीब है। ऐसे व्यक्ति का धन अन्य कार्यों के लिए भी बेकार है।

समझदारी और जिम्मेदारी
किसी भी व्यक्ति को अपने धन को जिम्मेदारी के साथ खर्च करना चाहिए, ऐसा करने से वह और अधिक धनवान बन जाता है। इसके साथ ही जो दान—पुण्य करता है उसे दूसरों के आगे हाथ फैलाने भी नहीं पड़ते हैं।