21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: ऐसे सपने देते हैं आर्थिक स्थिति बेहतर होने का संकेत!

Dream Interpretation: सपने साथ में हर सपने का कोई ना कोई मतलब बताया गया है। साथ ही हमें कुछ ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं जो भविष्य में होने वाले धन लाभ की ओर इशारा करते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
dream interpretation. dream interpretation dead body, dream interpretation blood, dream of someone in fire, sapne me arthi dekhna, sapne me khoon dekhna ka matlab, sapne me kisi ko aag me jalte dekhna, dhan labh ke sapne, better financial situation, dream interpretation in hindi, स्वप्न शास्त्र, सपने में खुद का खून देखना, सपने में किसी को आग में जलते देखने का मतलब, सपने में अर्थी देखना,

स्वप्न शास्त्र: ऐसे सपने देते हैं आर्थिक स्थिति बेहतर होने का संकेत!

स्वप्न शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें हमें दिखाई देने वाले सपनों को हमारे वास्तविक जीवन से जोड़कर देखा जाता है। यानी कि हमें दिखाई देने वाले सपने चाहे अच्छे हों या अजीब या फिर डरावने। हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है और ये हमारे साथ वास्तविक जीवन में होने वाली घटनाओं की संकेत देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दिखाई देने पर स्वप्न शास्त्र के अनुसार आर्थिक स्थिति बेहतर होने का संकेत मिलता है...

1. सपने में खून देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद का खून देखता है या फिर आप सपने में स्वयं को घायल अवस्था में देखते हैं तो भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का अर्थ होता है कि आप को निकट भविष्य में धन और सम्मान दोनों मिलने वाला है।

2. सपने में अर्थी देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में अर्थी देखने का मतलब है कि आपका भाग्योदय होने वाला है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर जल्द ही होने वाली है। पैसों से जुड़ी हर समस्या दूर होगी।

3. सपने में किसी दूसरे को जलते देखना
यदि आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है जिसमें आप किसी दूसरे को आग में जलते हुए या आग से गिरा हुआ पाते हैं तो यह भी एक शुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आज का लव राशिफल: 3 राशि वालों की लव लाइफ में बड़े बदलाव होने के संकेत, मिल सकता है धोखा!