26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: हथेली में ऐसी रेखाओं का होना माना जाता है जीवन में एक के बाद एक आने वाली समस्याओं की वजह

Palmistry Lines: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हथेली में बनी रेखाओं और मौजूद चिन्हों के द्वारा व्यक्ति के गुणों, स्वभाव और उसके भविष्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं हाथों की ये रेखाएं व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का कारण बनती हैं।

2 min read
Google source verification
Palmistry lines in hand, palmistry lines in hindi, hast rekha shastra, health problems palmistry, trouble in life, problem lines in hand astrology, jeevan rekha palmistry, हाथ में पर्वत या रेखा पर द्वीप का चिन्ह, क्षैतिज रेखाएं, kshaitij rekha palmistry,

हस्तरेखा शास्त्र: हथेली में ऐसी रेखाओं का होना माना जाता है जीवन में एक के बाद एक आने वाली समस्याओं की वजह

Hastrekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेली की रेखाओं और निशानों के आधार पर उसके गुणों, स्वभाव तथा जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी की जा सकती है। हालांकि समय-समय पर रेखाओं में होने वाले बदलाव से भविष्य से जुड़ी बातों में असमंजस की स्थिति रहती है। वैसे किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कर्म सबसे महत्वपूर्ण होता है, परंतु हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के लिए हाथ में बनी रेखाएं और चिन्ह भी जिम्मेदार माने गए हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी रेखाओं और चिन्हों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मौजूद हैं तो ये व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों का कारण बनते हैं...

1. द्वीप का चिन्ह
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में पर्वत या रेखा पर द्वीप का चिन्ह मौजूद होता है तो इसे शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि जिस भी पर्वत या रेखा पर द्वीप का चिन्ह होता है ये उसके शुभ प्रभाव को घटा देता है। माना जाता है कि ऐसा होने पर व्यक्ति को जीवन में धन और मान-सम्मान की हानि का सामना करना पड़ सकता है।

2. जीवन रेखा को काटने वाली रेखाएं
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा को काटने वाली छोटी-छोटी रेखाएं होती हैं तो ऐसे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के साथ ही दुर्घटना होने का भय रहता।

3. क्षैतिज रेखाएं
जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली पर काफी सारी क्षैतिज रेखाएं मौजूद होती हैं उनके बारे में माना जाता है कि ऐसे लोगों को जीवन में समय समय पर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ये रेखाएं व्यक्ति के मान-सम्मान पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर इस खास मुहूर्त में पूजा से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, साथ ही जानें सोना-चांदी की खरीदारी का शुभ समय