7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Aaj Ka Panchang 28 November 2023 – दो शुभ योगों का दिन पर मध्यान्ह में न करें शुभ कार्य की शुरुआत

28 नवंबर को मार्गशीर्ष यानि माघ माह शुरु हो रहा है। इस दिन मार्गशीर्ष या माघ के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है। उदया तिथि प्रतिपदा मध्यान्ह 2 बजकर 1 मिनट तक रहेगी इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
panchang_1.png

28 नवंबर को मार्गशीर्ष यानि माघ माह शुरु हो रहा

28 नवंबर को मार्गशीर्ष माह शुरु हो रहा है। इस दिन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार का दिन है। उदया तिथि प्रतिपदा मध्यान्ह 2 बजकर 1 मिनट तक रहेगी इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। भोपाल में मध्यान्ह 02:50 से शाम 04:11 तक राहूकाल रहेगा, इस दौरान शुभ कार्य की शुरुआत करने से यथासंभव बचें।

28 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 6 मिनट तक द्विपुष्कर योग रहेगा। इसके अलावा रात 10 बजकर 3 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। 28 नवंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह प्रारंभ होगा और अशून्य शयन द्वितीया व्रत रहेगा।

28 नवंबर 2023 के शुभ मुहूर्त, व्रत त्योहार, पंचांग
व्रत— त्यौहार— अशून्य शयन द्वितीया व्रत
द्विपुष्कर योग- दोपहर 2 बजकर 6 मिनट तक
सिद्ध योग- रात 10 बजकर 3 मिनट तक
नक्षत्र रोहिणी- दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक
प्रतिपदा तिथि- दोपहर 2 बजकर 1 मिनट तक

शुभ मुहूर्त
अभिजीत: 12:00 − 12:44 बजे
अमृत कालम्: 10:21 − 11:57 बजे

अशुभ मुहूर्त
गुलिक काल:12:22 − 13:44 बजे
यमगण्ड: 09:37 − 10:59 बजे
राहुकाल
दिल्ली- मध्यान्ह 02:46 से शाम 04:05 तक
मुंबई- मध्यान्ह 03:12 से शाम 04:36 तक
लखनऊ- मध्यान्ह 02:33 से 03:53 तक
भोपाल- मध्यान्ह 02:50 से शाम 04:11 तक

सूर्योदय- सुबह 6:53 बजे
सूर्यास्त- शाम 5:23 बजे
चन्द्रोदय: 18:43 बजे
चन्द्रास्त: 07:34 बजे

यह भी पढ़ें: धन-संपत्ति प्राप्त करने के लिए पूर्णिमा पर ऐसे करें चंद्रमा की पूजा