3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Shastra For Dining Room: गलत दिशा में रखी डाइनिंग टेबल से भी पड़ता है आपकी सेहत पर असर, जानें क्या कहता है वास्तु

वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार से लेकर रसोई, पूजास्थल, बेडरूम, बाथरूम की दिशा का बड़ा महत्व बताया गया है। वहीं डाइनिंग हॉल जहां घर के सभी लोग एक साथ बैठकर खाना खाते हैं उससे जुड़े वास्तु नियम भी बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सही दिशा में बैठकर खाना भी जरूरी माना गया है। क्योंकि इसका असर घरवालों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है...

less than 1 minute read
Google source verification
vastu shastra, vastu shastra for dining room, dining hall vastu, dining table kis disha me rakhe, best direction for dining room as per vastu, dining table should be in which direction, ड्रेसिंग टेबल किस दिशा में रखना चाहिए,

Vastu Shastra For Dining Room: गलत दिशा में रखी डाइनिंग टेबल से भी पड़ता है आपकी सेहत पर असर, जानें क्या कहता है वास्तु

Dining Hall Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है। वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार से लेकर रसोई, पूजास्थल, बेडरूम, बाथरूम आदि का सही दिशा में होना शुभ माना गया है। वहीं डाइनिंग हॉल जहां घर के सभी लोग एक साथ बैठकर खाना खाते हैं उससे जुड़े वास्तु नियम भी बताए गए हैं। वास्तु के जानकारों के अनुसार यदि खाना खाते समय आपका मुख गलत दिशा में हो या घर में रखी डाइनिंग टेबल की दिशा सही न हो तो इसका नकारात्मक प्रभाव घरवालों की सेहत, मन और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। तो आइए जानते हैं डाइनिंग रूम से जुड़े वास्तु नियम...

इस दिशा में न रखें डाइनिंग टेबल
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में डाइनिंग टेबल को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना अशुभ माना गया है।
वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल को कभी भी घर के प्रवेश द्वार और शौचालय के ठीक सामने नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा घर में खुली रसोई के सामने भी डाइनिंग टेबल रखना अशुभ माना गया है क्योंकि यहां रखी डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाने से परिवार के लोगों में आपसी मनमुटाव और रोगों में वृद्धि हो सकती है।

डाइनिंग टेबल रखने की सही दिशा
वास्तु के अनुसार घर में डाइनिंग टेबल को रखने के लिए पूर्व, पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा को शुभ माना गया है।

इसके साथ ही ध्यान रखें कि कभी भी डाइनिंग रूम में हिंसक या नकारात्मक दृश्यों वाली तस्वीरें न लगाएं। जबकि डाइनिंग रूम में खेतों, प्राकृतिक नजारों, फल, सब्जियां और मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से घर में अन्न की बरकत बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: क्यों मनाई जाती है आश्विन मास में शारदीय नवरात्रि, जानिए दुर्गा अष्टमी और महानवमी की तारीखें