13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए साफ-सफाई में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

Vastu Tips For Home Cleaning: कहते हैं कि जिस घर में गंदगी रहती है और ठीक से साफ-सफाई नहीं की जाती, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। इसलिए घर की साफ-सफाई में वास्तु के इन नियमों का जरूर ध्यान रखें...

2 min read
Google source verification
vastu tips for cleaning house, vastu tips for residential house, home cleaning vastu tips, ghar ki safai kaise kare, bathroom ki safai kaise kare, vastu tips for bathroom and toilet, jhadu kab nahi lagana chahiye, vastu tips for balcony, vastu tips for terrace, vastu tips for good luck, HAPPINESS AND PROSPERITY, घर की साफ-सफाई कैसे करें, वास्तु शास्त्र, vastu tips for money, GODDESS LAKSHMI,

घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए साफ-सफाई में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र पंचतत्वों पर आधारित ऐसी विधा है जिसमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने और बेहतर ढंग से जीवन जीने के उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बड़ा महत्व होने के साथ ही घर में हर चीज सुव्यवस्थित तरीके से होने पर भी जोर दिया गया है। क्योंकि वास्तु अनुसार घर में मौजूद हर चीज का संबंध घर के सदस्यों की तरक्की, सेहत, धन, मानसिक स्थिति आदि से होता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार घर की साफ-सफाई के दौरान कुछ नियमों का पालन किया जाना जरूरी है ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। तो आइए जानते हैं घर की साफ-सफाई के लिए वास्तु के नियमों के बारे में...

1. घर के कोने भी साफ करें
घर में मौजूद सभी कोनों की सफाई रखना भी जरूरी होता है। वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा, ईशान कोण और वायव्य कोण आदि को बिल्कुल साफ तथा खाली रखना चाहिए क्योंकि इन स्थानों को धन के देवता कुबेर का वास माना गया है।

2. इस समय न करें सफाई
वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी घर में सूर्यास्त के समय या ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि इस समय झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश आपको ब्रह्म मुहूर्त या सूर्यास्त के समय झाड़ू लगानी पड़ जाए तो कचरा हमेशा सुबह ही फेंकना चाहिए। रात में सफाई करने के बाद कूड़े का ढेर बनाकर उसे एक तरफ कर दें।

3. पोंछा के पानी ने नमक डालें
वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि घर में मौजूद वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए हफ्ते में एक दिन तो पोंछे के पानी में समुद्री नमक डालकर पोंछा लगाना चाहिए। पानी में नमक डालकर पोंछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। परंतु इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि ये कार्य गुरुवार के दिन करने की मनाही है।

4. बाथरूम की साफ सफाई भी है आवश्यक
पूरे घर के साथ-साथ बाथरूम-टॉयलेट आदि को भी साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। वहीं घर के बाथरूम में कभी जाले न लगने दें और बाथरूम या टॉयलेट के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में नमक भरकर बाथरूम में रख दें। साथ ही हर सप्ताह इस कटोरी के नमक को बदलते रहें।

5. छत पर कबाड़ इकट्ठा ना करें
वास्तु के मुताबिक घर की बालकनी और छत पर टूटी-फूटी चीजें या कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता आती है।

यह भी पढ़ें: बड़ा मंगल विशेष: आखिर क्यों स्वर्गलोक गमन के लिए श्री राम ने हनुमान जी से किया अंगूठी ढूंढने का छल