2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में गलत दिशा में रखा सोफा बन सकता है धन हानि का कारण, जानें वास्तु अनुसार सोफा लगाने की सही दिशा

Vastu Tips For Sofa Set: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर चीज की दिशा और स्थान का सही होना बहुत जरुरी माना गया है, अन्यथा जीवन में नकारात्मकता पैदा होने लगती है। ऐसे में आइए जानते हैं घर में रखे जाने वाले सोफे की सही दिशा कौन सी होनी चाहिए?

2 min read
Google source verification
vastu tips for sofa set, vastu shastra sofa set, ghar mein sofa kahan rakhna chahiye, L shaped sofa set, sofa direction according to vastu, sofa as per vastu, living room sofa set, living room vastu, वास्तु शास्त्र, सोफा लगाने के

घर में गलत दिशा में रखा सोफा बन सकता है धन हानि का कारण, जानें वास्तु अनुसार सोफा लगाने की सही दिशा

हर व्यक्ति अपने आशियाने को सुंदर बनाने की चाह रखता है। हमारे घर को सजाने के लिए छोटी बड़ी हर चीज का अपना महत्व होता है। परंतु कई बार हम घर ने रखी चीजों को सही दिशा तय नहीं कर पाते। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर वस्तु का सही दिशा में और स्थान पर होना बहुत आवश्यक माना जाता है। जहां आपकी रसोई, पूजा घर, बेडरूम, लिविंग अथवा ड्राइंग रूम में रखी हर चीज की दिशा महत्व रखती है। तो आज हम आपको घर में रखे जाने वाले सोफे की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं...

1. पश्चिम या दक्षिण दिशा में सोफा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आपके घर का एंट्रेंस या मुख्य द्वार उत्तर दिशा की तरफ खुलता है तो आपको ड्राइंग रूम में सोफा पश्चिम या दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

2. L आकर का सोफा
आजकल लोग अपने घर के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए तरहतरह के सोफे के रंग और आकार का चयन करते हैं। वहीं यदि आपके घर में L आकार का सोफा है तो वास्तु के अनुसार इसे इस तरह रखें कि ड्राइंग रूम में सोफे का एक हिस्सा पश्चिम और दूसरा हिस्सा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। ऐसे में जब कोई सोफे पर बैठेगा तो उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहेगा।

3. पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार होने पर
यदि अपने घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है तब वास्तु के अनुसार आपको अपना सोफा सेट घर के नैऋत्य कोण में रखना चाहिए। अगर यह संभव न हो तो आप सोफा रखने के लिए कोई बेहतर जगह तलाश करें क्योंकि इस दिशा की अनदेखी करने से घर में दरिद्रता आ सकती है।

4. दक्षिण-पूर्व दिशा में सोफा
लिविंग रूम में सोफा सेट दक्षिण-पूर्व दिशा ने रखना बहुत शुभ माना गया है। वास्तु अनुसार इस दिशा में सोफा रखने से घर के लोगों में आपसी तालमेल और बरकत बनी रहती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2022 Date: 10 या 11 जून, जानें कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, क्यों है डेट पर दुविधा