1. पश्चिम या दक्षिण दिशा में सोफा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आपके घर का एंट्रेंस या मुख्य द्वार उत्तर दिशा की तरफ खुलता है तो आपको ड्राइंग रूम में सोफा पश्चिम या दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।
2. L आकर का सोफा
आजकल लोग अपने घर के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए तरहतरह के सोफे के रंग और आकार का चयन करते हैं। वहीं यदि आपके घर में L आकार का सोफा है तो वास्तु के अनुसार इसे इस तरह रखें कि ड्राइंग रूम में सोफे का एक हिस्सा पश्चिम और दूसरा हिस्सा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। ऐसे में जब कोई सोफे पर बैठेगा तो उसका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहेगा।
3. पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार होने पर
यदि अपने घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है तब वास्तु के अनुसार आपको अपना सोफा सेट घर के नैऋत्य कोण में रखना चाहिए। अगर यह संभव न हो तो आप सोफा रखने के लिए कोई बेहतर जगह तलाश करें क्योंकि इस दिशा की अनदेखी करने से घर में दरिद्रता आ सकती है।
4. दक्षिण-पूर्व दिशा में सोफा
लिविंग रूम में सोफा सेट दक्षिण-पूर्व दिशा ने रखना बहुत शुभ माना गया है। वास्तु अनुसार इस दिशा में सोफा रखने से घर के लोगों में आपसी तालमेल और बरकत बनी रहती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)