13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips: नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं घर में सजावट के लिए लगाई हुई ये तस्वीरें, आज ही कर दें इन्हें बाहर

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सजावट के लिए लगाई गई चीजों का भी प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में इस प्रकार की तस्वीरें लगाना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।

2 min read
Google source verification
vastu shastra, vastu tips for home, unlucky pictures for home, vastu tips pictures home in hindi, Pictures and paintings of trees without fruit or flowers, hunting scenes, sinking boats, fight scenes using swords, घर में कैसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, negative painting, वास्तु शास्त्र,

Vastu Tips: नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं घर में सजावट के लिए लगाई हुई ये तस्वीरें, आज ही कर दें इन्हें बाहर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार से लेकर कमरों, बाथरुम, पूजा स्थल और घर में मौजूद हर चीज की दिशा तथा स्थान का सही होना बहुत जरूरी माना गया है। क्योंकि इन बातों को ध्यान रखने से घर में सुख-सौभाग्य बने रहने के साथ ही घर के लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। वहीं वास्तु के अनुसार, घर सजाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजों जैसे तस्वीरें, शोपीस, पौधे आदि में भी वास्तु का ध्यान रखना आवश्यक है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी तस्वीरों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा फैलने के साथ ही परिवार के लोगों पर समस्याएं आ सकती हैं...

1. नकारात्मक तस्वीर
वास्तु के मुताबिक घर में कभी भी बिना फूल या फल वाले पेड़ पौधों की तस्वीरें, शिकार के चित्र, दुखी या रोते हुए लोगों की तस्वीर, डूबते हुए जहाज का चित्र लड़ाई में तलवार पकड़े हुए लोग आदि की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिएं। क्योंकि इन तस्वीरों को देखने से परिवार के सदस्यों के मन पर गलत प्रभाव पड़ता है और मन में उदासी छा जाती है।

2. नटराज की तस्वीर
बहुत से घरों में सजावट के लिए नटराज की तस्वीर लगाना आम बात है। यह ब्रह्मांडीय नृतक के रूप में भगवान शिव की छवि मानी जाती है। लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि महान कला की प्रतीक नटराज की तस्वीर को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि नटराज की तस्वीर में शिवजी की मुद्रा तांडव नृत्य का भाग है, जिसे विनाश का भी प्रतीक माना जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि नटराज की तस्वीर या मूर्ति कभी भी घर में ना रखें।

3. ताज महल की तस्वीर
कला और प्रेम का अनूठा उदाहरण माना जाने वाला ताजमहल दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन वास्तु के अनुसार प्रेम के प्रतीक की इस तस्वीर या शोपीस को घर में रखना बिल्कुल सही नहीं होता। क्योंकि यह एक समाधि है जिसमें शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज बेगम की कब्र है। वरना घर के लोगों के ऊपर गलत और गंभीर प्रभाव पड़ता है।

4. लड़ाई या युद्ध की तस्वीरें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घरों में कभी भी रामायण महाभारत जैसे युद्ध की तस्वीरें लगाना उचित नहीं माना चाहता। क्योंकि इससे परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ने के साथ ही मन भी विचलित रहता है। और घर-परिवार में मनमुटाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं रात में की गई ये गलतियां, धन हानि से बचने के लिए बरतें ये सावधानी