27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु शास्त्र: घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से बढ़ता है क्लेश, जानिए वास्तु अनुसार ड्रेसिंग टेबल रखने का सही तरीका

Vastu Tips For Dressing Table: वास्तु के अनुसार घर में मौजूद हर चीज को सही दिशा और स्थान पर रखना आवश्यक होता है। साथ ही ड्रेसिंग टेबल को भी सही दिशा में रखने से घर का सुख सौभाग्य बना रहता है।

2 min read
Google source verification
direction for placing the dressing tables, vastu tips for dressing table in bedroom, वास्तु शस्त्र, घर में ड्रेसिंग टेबल कहां रखनी चाहिए, घर में आईना कहाँ लगाना चाहिए, dressing table colour, vastu shastra mirrors, dressing table direction according to vastu, east direction east direction for dressing table vastu shastra, ड्रेसिंग टेबल रखने का सही तरीका, ड्रेसिंग टेबल रखने की सही दिशा,

वास्तु शास्त्र: घर में दक्षिण-पूर्व दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से बढ़ता है क्लेश, जानिए वास्तु अनुसार ड्रेसिंग टेबल रखने का सही तरीका

वास्तु शास्त्र में दिशाओं और स्थानों का बहुत महत्व बताया गया है। घर के साथ-साथ घर में मौजूद हर वस्तु को भी सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है, अन्यथा जीवन में नकारात्मकता बढ़ने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। वहीं घर में सजने-संवरने के लिए उपयोग में आने वाली ड्रेसिंग टेबल का भी वास्तु से एक खास संबंध होता है। माना जाता है कि सही दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से घर का सौभाग्य और वैवाहिक जीवन में भी तालमेल बना रहता है। तो आइए जानते हैं वास्तु अनुसार घर में ड्रेसिंग टेबल कहां रखनी चाहिए...

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूर्व दिशा, पश्चिम या उत्तर दिशा ड्रेसिंग टेबल रखने के लिए शुभ मानी गई हैं। इसके अलावा आप पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर दिशा में भी ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से वैवाहिक जीवन में शांति रहती है।

2. कई लोग ड्रेसिंग टेबल बेडरूम में भी रखते हैं। ऐसे में वास्तु के अनुसार ड्रेसिंग टेबल को बेडरूम में रखना गलत नहीं है, लेकिन सही दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल को इस तरह रखें कि सुबह उठते ही उसके शीशे में आपका चेहरा ना दिखे। यानी आपकी सिरहाने की तरफ से ड्रेसिंग टेबल का शीशा होना चाहिए।

3. इस बात का खास ख्याल रखें कि बेडरूम की दक्षिणी दीवार पर कभी भी ड्रेसिंग टेबल ना लगाएं, क्योंकि इस दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव पैदा होता है।

4. ड्रेसिंग टेबल के रंगों का भी वास्तु के अनुसार खास महत्व बताया गया है। यानी आपको हल्के रंग के फ्रेम वाली ड्रेसिंग टेबल घर में रखनी चाहिए। इससे रिश्तों में शांति बनी रहती है। इसके अलावा लाल रंग के किसी शेड की ड्रेसिंग टेबल रखना ही शुभ माना जाता है।

5. वास्तु के अनुसार घर में कभी भी दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व अथवा दक्षिण दिशा में ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए। सभी दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से घर में नकारात्मकता आती है और घर के लोगों के जीवन में तनाव और बाधाएं पैदा हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: इन 3 चीजों के प्रति असंतोष की भावना ही मनुष्य को ले जाती है बर्बादी की ओर!