
वास्तु: दिन-ब-दिन बढ़ते धन खर्च के पीछे हो सकते हैं ये कारण, अपनाएं ये आसान उपाय
हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर दिन मेहनत करके पैसा कमाता है। वहीं अगर जरूरत से ज्यादा धन खर्च हो जाए या पैसों की कमी होने लगे तो व्यक्ति चिंताग्रस्त हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी लगातार बढ़ते पैसों के खर्च से परेशान हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो वास्तु के अनुसार इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं बेवजह के खर्चों से मुक्ति पाने के उपाय...
लगातार बढ़ते खर्च को कम करने के उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी अपने धन रखने के स्थान या तिजोरी के ऊपर पुराने अखबार, फाइल, कपड़े जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए।
ध्यान रखें कि तिजोरी का कमरा हमेशा आयताकार या चौकोर होना चाहिए। इसके अलावा कोई भी तरह का इत्र आदि भी तिजोरी में रखने की मनाही है।
तिजोरी के कमरे का रंग हल्का पीला होना शुभ होता है। वहीं जहां तिजोरी रखी हो उस कमरे का रंग काला, नीला या लाल हो तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
वास्तु अनुसार तिजोरी रखने के लिए उत्तरी दिशा को शुभ माना गया है क्योंकि है धन के देवता कुबेर का निवास स्थान होता है। इसलिए धन खर्चे से बचने के लिए उत्तरी दिशा के कमरे में तिजोरी रखनी चाहिए। अगर आप अपना पैसा अलमारी में रखते हैं तो इसके लिए मध्य या ऊपरी भाग चुन सकते हैं।
वास्तु के जानकारों के मुताबिक तिजोरी जिस धरातल पर रखी हो वह समतल होना चाहिए। यदि धरातल समतल नहीं है तो तिजोरी के नीचे कोई पत्थर या ईंट लगाकर उसका संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी तिजोरी के ऊपर कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे पैसों से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है। हमेशा ध्यान रखें कि तिजोरी के अंदर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर रखना चाहिए। साथ ही आप तिजोरी के भीतर महालक्ष्मी यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र और बीसा यंत्र स्थापित कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे जीवन में धन के नए स्रोत मिलते हैं शुरुआत मिलने लगते हैं और पैसों का अनावश्यक खर्च भी रुकता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: लाल किताब: जीवन के हर संकट से मुक्ति दिला सकते हैं मंगलवार के ये उपाय
Updated on:
04 Jul 2022 03:56 pm
Published on:
04 Jul 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
