भोपालPublished: Apr 07, 2023 04:06:44 pm
Pravin Pandey
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) के लिए समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा पाठ से गणेशजी प्रसन्न होकर भक्त के संकट का नाश करते हैं। इस दिन भक्त दिन भर व्रत करते हैं और सुबह शाम पूजा कर चंद्र को अर्घ्य देकर व्रत खोलते हैं। यहां जानिए वैसाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी यानी विकट संकष्टी चतुर्थी (vikat sankashti chaturthi 2023) को किस मुहूर्त में होगी पूजा अर्चना, क्यों बेअसर रहेगा भद्राकाल और किस समय होगा चंद्रोदय ...