31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Astrology: मूंगा रत्न इन राशियों के लोगों के लिए किसी वरदान से नहीं होता कम, खूब देता है लाभ

Astrology: मेष राशि के साथ-साथ सिंह और वृश्चिक राशि के लोग मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं। क्योंकि इन राशियों का...

2 min read
Google source verification
मूंगा रत्न, मूंगा रत्न किस उंगली में पहने, मूंगा रत्न पहनने के फायदे, coral gemstone benefits, coral gemstone benefits in hindi, who can wear coral gemstone, astrology gemstone, astrology gemstone recommendation, moonga stone, dhan labh,

Astrology: मूंगा रत्न इन राशियों के लोगों के लिए किसी वरदान से नहीं होता कम, खूब देता है लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न धारण करना आपके ग्रहों को मजबूत करके आपको जीवन में कई लाभ पहुंचा सकते हैं। इन्हीं रत्नों में से एक मूंगा, मंगल ग्रह का प्रतिनिधि माना गया है जो साहस का प्रतीक है। यानी अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति दुर्बल है तो आपके लिए मूंगा रत्न धारण करना फलदायी हो सकता है। तो आइए जानते हैं किन राशियों के लोगों के लिए मूंगा रत्न पहनना शुभ होता है और इससे क्या-क्या लाभ हो सकते हैं...

इस राशि के लोग पहन सकते हैं मूंगा

मेष राशि के साथ-साथ सिंह और वृश्चिक राशि के लोग मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं। क्योंकि इन राशियों का स्वामी ग्रह मंगल होता है। मूंगा रत्न धारण करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है। जिससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही मूंगा रत्न धारण करने वाले जातकों को जीवन में हर काम में मनचाहा फल प्राप्त होता है और सफलता तथा प्रसिद्धि हासिल होती है।

मूंगा रत्न पहनने के फायदे

1. मूंगा रत्न को तांबा, चांदी या सोना की अंगूठी में बनवाकर पहनने से व्यक्ति के साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जिससे वह लोगों के सामने अपने विचारों को खुलकर रख पाता है।

2. लाल, सफेद, गेरुआ या काले रंग के मूंगा रत्न को धारण करने से रक्त से जुड़े विकारों में भी इसके फायदे देखे जा सकते हैं।

3. साथ ही चिकित्सा क्षेत्र और इंजीनियर के छात्रों के लिए भी मूंगा धारण करना काफी शुभ होता है।

4. जिन लोगों को अक्सर चिंता और तनाव रहता है उन्हें भी मूंगा धारण करना चाहिए। इससे आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी।

इन बातों का रखें ख्याल

कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी विद्वान या ज्योतिषी से अपनी कुंडली और ग्रहों की जांच अवश्य करवा लें। मूंगा रत्न को हाथ की अनामिका, तर्जनी या मध्यमा अंगुली में ही धारण करना अच्छा होता है।


यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में घर लाएं ये चीजें, कभी नहीं होगी सुख-समृद्धि में कमी