scriptyour all work will completed in a pinch and get blessings of Hanuman j | God Special- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के ये हैं खास उपाय, सफलता चूमेगी आपके कदम | Patrika News

God Special- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के ये हैं खास उपाय, सफलता चूमेगी आपके कदम

locationभोपालPublished: Jan 11, 2022 12:36:05 pm

- सभी बिगड़े काम हनुमान जी के आशीर्वाद से चुटकी में पूरे हो जाते हैं

Blessings of God
Blessings of God

श्री बजरंगबली यानि हनुमानजी कलयुग के देव और चिरंजीवी माना गया है। ये श्रीराम के प्रमुख भक्त होने के साथ ही भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भी माने गए हैं। सप्ताह के दिनों में मंगलवार को ही श्री हनुमान का प्रमुख दिन माना गया है। वहीं इसके अलावा शनिवार का दिन भी हनुमान से जुड़ा माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि श्री हनुमान ही शनि से जुड़ी परेशानियों का निराकरण करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.