भोपालPublished: Jan 11, 2022 12:36:05 pm
दीपेश तिवारी
- सभी बिगड़े काम हनुमान जी के आशीर्वाद से चुटकी में पूरे हो जाते हैं
श्री बजरंगबली यानि हनुमानजी कलयुग के देव और चिरंजीवी माना गया है। ये श्रीराम के प्रमुख भक्त होने के साथ ही भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भी माने गए हैं। सप्ताह के दिनों में मंगलवार को ही श्री हनुमान का प्रमुख दिन माना गया है। वहीं इसके अलावा शनिवार का दिन भी हनुमान से जुड़ा माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि श्री हनुमान ही शनि से जुड़ी परेशानियों का निराकरण करते हैं।