नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 02:02:25 pm
Rajendra Banjara
CBSE Board 10th Updates: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। कुल 93.12% स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं में भी 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जिला टॉप रहा है।
CBSE Board 10th Updates: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। कुल 93.12% स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं में भी 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जिला टॉप रहा है। इस साल कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 93.12 प्रतिशत है रहा है और पिछले साल के 94.40 प्रतिशत रहा था। मतलब इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 1.28 प्रतिशत कम रहा है।
इसलिए नहीं होगी टॉपर्स की लिस्ट जारी
इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। इसके साथ ही बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें। ऐसा डिवीजन बोर्ड के द्वारा इसलिए लिया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को अनावश्यक और गैर जरूरी दबाव न झेलना पढ़ें और स्टूडेंट्स प्रेशर से बच सकें।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट कर बधाई दी है।