scriptICSE Class 10 result, ISC Class 12 result 2019 जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक | ICSE Class 10 result, ISC Class 12 result 2019 declared at website | Patrika News

ICSE Class 10 result, ISC Class 12 result 2019 जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

locationजयपुरPublished: May 07, 2019 03:12:08 pm

ICSE Class 10 result, ISC Class 12 result 2019९ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) (CISCE) ने मंगलवार को ICSE Class 10 और ISC Class 12 results 2019 घोषित कर दिया।

ICSE Class 10 result ISC Class 12 result 2019

ICSE class 10 result ISC class 12 result 2019

ICSE Class 10 result , ISC Class 12 Result 2019९ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) (CISCE) ने मंगलवार को ICSE Class 10 और ISC Class 12 results 2019 घोषित कर दिया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। CISCE ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि ICSE & ISC 2019 Examinations का रिजल्ट 7 मार्च, 2019 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस (SMS) के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ICSE Class 10 result, ISC Class 12 result 2019 : ऐसे करें चेक
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Results 2019’ लिंक पर क्लिक करें

-ICSE 2019 Examination Results को देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर, कैप्चा एंटर करना होगा

-ISC 2019 Examination Results को देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर, कैप्चा एंटर करना होगा

-रिजल्ट वेब पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें

स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
-ICSE 2019 Examination Results को SMS के जरिए पाने के लिए स्टूडेंट्स को मेसेज बॉक्स में Unique ID इस तरह लिखना होगा : ‘New Message’ box: ICSE 1234567 (सात संख्या वाला यूनीक आईडी)

-उसी तरह ISC 2019 results जानने के लिए स्टूडेंट्स को इस तरह अपना यूनीक आईडी नंबर लिखना होगा : ‘New Message’ box: ISC 1234567

-एसएमएस को इस नंबर पर भेज दें : 09248082883

-माक्र्स के साथ स्टूडेंट्स का रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो