9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RBSE Result 10th 2023: एजुकेशन का गढ़ माने जाने वाला कोटा जिला 10th रिजल्ट में सबसे पीछे

आप कोटा जिले को किस रूप में देखते हैं ? ज्यादातर लोगों का सीधा सा जवाब होगा ‘कोचिंग हब, एजुकेशन सिटी, आदि। लेकिन आज जब राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट आया तो ये जिला सबसे फिसड्डी रह गया।

2 min read
Google source verification
,

Education City Kota

Kota Lowest Pass Percentage 10th Board: आप कोटा जिले को किस रूप में देखते हैं ? ज्यादातर लोगों का सीधा सा जवाब होगा ‘कोचिंग हब, एजुकेशन सिटी, आदि। कोटा को एजुकेशन हब माना जाता है। यहां देश भर से स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी करने आते हैं। लेकिन आज जब राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट आया तो ये जिला सबसे फिसड्डी रह गया। मेडिकल, नीट, इंजीनियरिंग, जेईई की कोचिंग का गढ़ बन चुके कोटा जिले का आज जारी 10वीं का रिजल्ट पर्सेंटेज सबसे कम रहा है। कोचिंग का गढ़ कोटा जिले का रिजल्ट सबसे काम 79.48% रहा है। सबसे ज्यादा पास 95.70% झुंझुनू जिले का रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में 90.49 प्रतिशत रहा है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 और लड़कियों का 91.31 प्रतिशत रहा है। अगर बात करें जिलेवार तो पहले नंबर पर 95.70 परसेंटेज के साथ झुंझुनू जिला है। दूसरे नंबर पर सीकर जिला 95.63 फीसदी, तीसरे पर 95.04 फीसदी रिजल्ट के साथ नागौर जिला रहा है।

कैसा रहा इस साल रिजल्ट ?

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90.49 प्रतिशत रहा है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 और लड़कियों का 91.31 प्रतिशत रहा है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री शाहिदा खान ने रिजल्ट जारी किया। 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए हैं।

टॉप 3 जिले -

इस साल पहले नंबर पर 95.70 परसेंटेज के साथ झुंझुनू जिला है। दूसरे नंबर पर सीकर जिला 95.63 फीसदी, तीसरे पर 95.04 फीसदी रिजल्ट के साथ नागौर जिला रहा है।

सबसे ज्यादा और सबसे कम -

सबसे ज्यादा पास परसेंट वाला जिला - 95.70% झुंझुनू
सबसे कम पास परसेंट वाला जिला - 79.48% कोटा

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10th रिजल्ट

कुल पास प्रतिशत: 90.49%
लड़के: 89.78%
लड़कियां: 91.31%

यह भी पढ़ें- UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने का दिया मौका


RBSE रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक ?

1. आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए।
2. यहां होम पेज पर रिजल्ट 2023 का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
4. यहां आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे रोल नंबर, कैप्चा कोड भरना होगा।
5. जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
6. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुल कर आ जाएगा।
7. आप अपने रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।