scriptRRB ALP Exam 2018 Result जल्द हो रहा जारी, इतने प्रतिशत अंक लाने वाले होंगे पास | RRB ALP Technician Exam 2018 Result and passing marks for mains exam | Patrika News

RRB ALP Exam 2018 Result जल्द हो रहा जारी, इतने प्रतिशत अंक लाने वाले होंगे पास

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2018 04:36:26 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RRB ALP Exam 2018 Result जल्द ही जारी किया जा रहा है जिसमें इतने उम्मीदवार पास किए जाएंगे

RRB ALP Exam 2018 Result

RRB ALP Exam 2018 Result जल्द हो रहा जारी, इतने प्रतिशत अंक लाने वाले होंगे पास

rrb ALP Exam 2018 Result जल्द ही जारी किया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा में स्टेज 2 परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख उम्मीदवारों को पास किया जाएगा। Railway Recruitment Boards (RRBs) की ओर से RRB ALP result किसी भी समय जारी किया सकता है। यह रिजल्ट online region-wise वेबसाइट्स पर जारी किया जा रहा है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट roll numbers के अनुसार देख सकते हैं। इस रिजल्ट के बाद दूसरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। RRB की ओर से जानकारी दी गई है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवार पास किए जा रहे हैं।

 

 

47 lakh उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
यह भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के 64,371 पदों की निकाली गई है। इस भर्ती में दूसरी परीक्षा के लिए लगभग 9,65,565 उम्मीदवारों को पास किया जाएगा। इस परीक्षा में 47 lakh से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 76.76% शामिल हुए। ऐसा पहली बार हुआ है जब रेलवे के एग्जाम इतने अधिक प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए हैं।

 

 

इतने प्रतिशत नंबर लाने पर होंगे पास
रेलवे की असिस्टेंट लोकोपायट और टेक्निशियन भर्ती परीक्षा में minimum qualifying marks लाने होंगे। इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास होने के लिए 40%, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25% और OBC, SC candidates के लिए पास होने के लिए कम से कम 30% फीसदी अंक लाने होंगे। इतने नंबर आने के बाद ही उम्मीदवारों को सेकंड लेवल के एग्जाम के लिए क्वालीफाई माना जाएगा।

 

 

26,502 से बढ़कर 64,371 हुई पदों की संख्या
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से यह भर्ती असिस्टेंट लोकोपायलट और टेक्निशियन के 26,502 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन बाद में इसमें पदों की संख्या बढ़ाकर 64,371 कर दी गई। गौरतलब है कि RRB ALP 2018 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 3 February 2018 को जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र 3 February से 31 March 2018 लिए गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो