
a confluence of arts and culture in Nadaha village on Nag Panchami
रीवा. पिछले 25 सालों से गांवों की कला, संस्कृति एवं परंपराओं को बनाए रखने एवं उन्हें मूल रूप में संचालित करने में बदवार जागीर फाउंडेशन की बड़ी भूमिका रही है। इस बार नाग पंचमी को विविध आयोजन मनगवां तहसील के नदहा गांव में होंगे। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद पिडि़हा के अनुसार कबड्डी, कुश्ती, लोकगीत कजरी, भादो गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें कला क्षेत्र की अनेक हस्तियां सम्मिलित होगी। कार्यक में मुख्य अतिथि संजय त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि संतोष अवस्थी नई दिल्ली, रामा निवास उरमलिया मैहर, पुष्पेंद्र मिश्रा भोपाल, शंभू चरण दुबे, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राजेश दुबे, मुकेश पांडे रहेंगे।पिछले कई सालों से नदहा में नागपंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने का असर ये है कि अब मनगवां एवं मनिकवार क्षेत्र के दूसरे गांवों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने लगे हैं।
गया है कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष 500 बुजुर्ग साहित्यकारों का सम्मान किया जाता है। इस वर्ष 5 अगस्त को नाग पंचमी महोत्सव के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नदहा गांव के इस कार्यक्रम को देखने थाईलैंड, जापान, नागालैंड, अमेरिका, ब्रिटेन से भी लोग आ चुके हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील दयाशंकर पिडि़हा, रामकृष्ण शर्मा, अशोक पिडि़हा, लव कुश पांडे, अरविंद मिश्रा, शरद चंद तिवारी आदि ने की है।
Published on:
04 Aug 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
