
Anonymous recovery case on Hanumana RTO checkpost reached Bhopal
रीवा. जिले के हनुमना आरटीओ चेकपास्ट पर मनमानी वसूली यूं ही नहीं हो रही है, दरअसल चेकपोस्ट के जिम्मेदार अधिकारी चेकपोस्ट नहीं रहते हैं। परिवहन विभाग की गठजोड़ के चलते चेकपोस्ट पर अतिरिक्त वसूली का खेल जारी है।
हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट पर पहुंचा
जिले के हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमानी इस कदर है कि क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी जिले के आला अफसर नहीं जागे। चार दिन पहले विधायक के हंगामें के बाद वसूली बंद रही। लेकिन इसके बाद अब दूसरे दिन से ही वाहनों से कटर ने अतिरिक्त वसूली शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह मिर्जापुर जिले से सतना सीमेंट लोड करने के लिए जा रहा ट्रक हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट पर पहुंचा। चेकपोस्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे आने जाने के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त लेकर गेट पास की पर्ची दी है।
हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट पर पहुंचे तो गेट
मिर्जापुर जिले के ट्रक चालक रामबहादुर विश्वकर्मा ने बताया कि वह मिर्जापुर सीमेंट कारोबारी की सीमेंट लोड करने के लिए सतना जा रहा था। हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट पर पहुंचे तो गेट पास पर्ची के नाम पर आने-जाने के लिए एक हजार रुपए जमा कराया गया है। इसी तरह देरशाम करीब एक दर्जन कथित दलालों के माध्यम से चेकपोस्ट परहनुमना हाइवे से यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों को जाने वाले वाहनों से एंट्री और गेटपास के नाम पर अतिरिक्त वसूली कराई जा रही है। हैरान करने वाली बात तो यह कि चार दिन पहले क्षेत्रीय विधायक के हस्क्षेप के बाद भी जिले के आला अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मामले में जिला प्रशासन ने आरटीओ से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के बाद अभी तक किसी तरह के कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे शासन को चपत लगाने का क्रम जारी है।
रीवा से निगरानी कर रहे निरीक्षक
हनुमना परिवहन निरीक्षक चेकपोस्ट की निगरानी रीवा मुख्यालय से कर रहे हैं। ज्यादातर समय वह रीवा में रहते हैं। जिसके चलते ही बैरियर पर एंट्री के नाम पर अतिरिक्त वसूली चल रही है। विधायक के पहुंचने के बाद निरीक्षक मौके पर पहुंचे थे लेकिन इसके बाद स्थिति पुन: जस की तस हो गई है।
वर्जन...
अतिरिक्त वसूली नहीं की जा रही है। मुख्यालय हनुमना चेकपोस्ट है। हां ये जरूर है कि २४ घंटे नहीं रहता हूं। कभी-कभी विभागीय कार्य और मीटिंग को लेकर रीवा कार्यालय और भोपाल भी जाना पड़ता है।
आरबी सिंह, परिवहन निरीक्षक, हनुमना आरटीओ चेकपोस्ट
Published on:
04 Aug 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
