
Against rule guest faculty appointment in APSU, objection from VC
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में हुई अतिथि विद्वानों की नियुक्ति पर लगातार उंगली उठ रही है। पहले जहां छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने विज्ञापन को विसंगतिपूर्ण करार देते हुए जहां नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर मप्र. पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने नियुक्ति पर उंगली उठाते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।
एमएसएसी योग्यताधारी की हुई है नियुक्ति
कर्मचारी संघ पदाधिकारियों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक एमएससी माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम में इंटरव्यू के आधार पर आवेदक दीपाली शुक्ला का चयन किया गया है। दीपाली की योग्यता एमएससी है। जबकि दूसरे आवेदक एमफिल डिग्रीधारी हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
नए सिरे से कर रहे नियुक्ति की मांग
पदाधिकारियों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि इस विसंगति को संज्ञान में लेकर नियुक्ति निरस्त की जाए। साथ ही एमफिल योग्यताधारी आवेदकों में से पात्र का चयन किया जाए। कुलपति को ज्ञापन सौंपने वालों में उमेश पटेल, राज पटेल, दिनेश डायमंड, संत कुमार, शेखर पटेल, नीतेश सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
Published on:
07 Oct 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
