
annual celebration started at medical college rewa
रीवा. मेडिकल कॉलेज के एनुअल फंक्शन में शनिवार को स्टूडेंट्स ने वेस्ट मैटेरियल का उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है इसका अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।
कचरे से सोना सब्जेक्ट पर आयोजित कॉम्पीटिशन में स्टूडेंट्स ने वेस्ट मैटेरियल से आभूषण, घर सजाने, डिब्बे, घड़ी, पेन स्टैण्ड जैसे आकर्षक सामग्री तैयार कर दी। वह भी ऐसी आकर्षक की अन्य स्टूडेंट्स देखते रह गए।
इसके जरिए जीरो वेस्ट कैंपस रखने का भी संदेश दिया।
11 छात्र - छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। जज डॉ. चन्द्रारजक, डॉ. संजीव रामपल्लीवार, डॉ. प्रतीक अवस्थी, अजय द्विवेदी, सेकेट्री विजय राठोर, पूजा खंडेलवाल, हरिगोविन्द पटेल, एश्वर्या, श्वाती, एकता मौजूद रहीं। इसके साथ ही ब्वाॅयज एंड गर्ल्स के लिए अलग - अलग क्रिकेट प्रतियागिता का आयोजन किया गया।
क्विज में दिखाया टैलेंट
स्टूडेंट्स के बीच क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। लिटररी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. पंकज चौधरी के नेतृत्व में यह कॉम्पीटिशन हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ - चढक़र पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता आयोजित कराने में डॉ. ज्योति ङ्क्षसह, डॉ. रत्नेश त्रिपाठी, डॉ. सुजाता लकटकिया, डॉ. संजीव रामपल्लीवार, डॉ. लोकेश त्रिपाठी, डॉ. मोहित पाण्डेय, डॉ. शुभांगी नायक, डॉ. विष्णु पटेल, डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला, खुशबू सोम्यानी, जीवन मुवेल, निशिता खनूजा, शिवराज यादव, कैलाश का प्रमुख भूमिका रही।
गर्व का प्रतीक या पैसों की बर्बादी
स्टूडेंट्स के बीच स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गर्व का प्रतीक है या पैसों की बर्बादी सब्जेक्ट पर वाद - विवाद कॉम्पीटिशन हुआ। कुछ स्टूडेंट्स ने गर्व का प्रतीक के पक्ष में अपनी दलील दी तो कुछ ने पैसों की बार्बादी बताया। इस कॉम्पीटिशन में जज डॉ. लाकेश त्रिपाठी, डॉ. मोहिता पाण्डेय, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. पियुष श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश मालवीय मौजूद रहे।
Published on:
09 Dec 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
