
Ashtadhatu sculptures
रीवा। खुदाई के दौरान बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई है। यह मूर्तियां निर्माणाधीन भवन में पिलर की खुदाई के दौरान मिली है। पीड़ित के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने मूर्तियों को कब्जे में ले लिया है। यह मूर्तियां वहां कैसे पहुंची यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाने के रानी तालाब के समीप सोमनाथ साहू निवासी धोबिया टंकी ने रानी तालाब में जमीन खरीदी थी। वहां पहले दलदल बना हुआ था जिसमें उन्होंने मिट्टी डलवा दी थी। भवन निर्माण शुरू करने पर वे पिलर की खुदाई करवा रहे थे। खुदाई के दौरान उनके होश उस समय उड़ गए जब नीचे अष्टधातु की दो मूर्तियां मिली, जो जमीन के अंदर दफन थी।
कब्जे में ली गई मूर्तियां
घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो वहां मूर्तियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों मूर्तियां अष्टधातु की थी। छोटी मूर्ति देवी की है जो करीब 7 से 10 किलो के बीच थी जबकि बड़ी मूर्ति किसी भगवान की है जो 15 से 20 किलो के बीच की है। पुलिस दोनों मूर्तियों को कब्जे में लेकर थाने ले आई जिनके संबंध में जांच की जा रही है।
चोरी का लग रहा है मामला
मूर्तियां वह कैसे पहुंची इस बात का पुलिस पता लगा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस मूर्तियां चोरी की बता रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी उसे चुरा कर लाए थे जिसे वहां दफन कर दिया। हालांकि बाद में वे मूर्तियों को नहीं निकाल पाए। जिले के गोविंदगढ़ व अतरैला सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई है जिनके मामले में दर्ज है।
Updated on:
11 Nov 2020 06:42 pm
Published on:
11 Nov 2020 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
