
रीवा. पुलिस के नाम पर इस समय लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जिन लोगों के साथ कोई अपराधिक घटना होती है या फिर किसी घटना में शामिल होते हैं उनको ठग शिकार बनाते हैं। जब भी कोई किसी मामले में फंस जाता है और जेल चला जाता है तो उसके परिजनों के पास फोन पहुंचता है। वे खुद को थाने का पुलिसकर्मी बताते हैं और संबंधित व्यक्ति को जेल से छुड़ाने के एवज में रुपए की डिमांड करते हैं। जो लोग उनकी बातों में आ जाते हैं उनसे रुपए बदमाश ऐंठ लेते हैं।
सामने आए दो मामले
केस 1- विवि थाने में नाबालिग के अपहरण के मामले में परिजनों को बदमाशों ने केरल पुलिस बनकर फोन किया था और बच्चों को अपने पास रखने के एवज में पैसों की डिमांड की थी। परिजनों ने समझदारी दिखाते हुए थाने में पुलिस से उनकी बात करवा दी, जिससे वे ठगी का शिकार होने से बच गए।
केस 2- समान थाने का पुलिसकर्मी बनकर जेल में बंद एक आरोपी को छुड़वाने के एवज में ठगी का मामला सामने आया था। आरोपियों ने खुद को समान थाने का पुलिसकर्मी बताया था और परिजनों से आरोपी को जेल से छुड़वाने के एवज में रुपए की मांग की थी, जिसका मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था।
बड़ा सवाल- बदमाशों तक कैसे पहुंच रहा डाटा ?
इन घटनाओं के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस विभाग में दर्ज होने वाले मामलों का डाटा बदमाशों तक कैसे पहुंच रहा है। बदमाशों के पास पीड़ितों के नम्बर भी पहुंच रहे हैं। यह डाटा कहां से लीक हो रहा है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जब भी पीड़ित मामला दर्ज करवाते हैं तो उसका डाटा आसानी से ठगों तक पहुंच जाता है। यह समस्या किसी एक जिले की नहीं बल्कि कई जिलों की है। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि बदमाश ऑनलाइन कहीं से पुलिस विभाग का डाटा निकाल रहे हैं।
पुलिस विभाग ने जारी की गई एडवाइजरी
पुलिस के नाम पर ठगी के मामले सामने आने के बाद अब एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को ऐसे फोन से अलर्ट रहने की समझाइश दी गई है। जब भी किसी भी व्यक्ति के पास फोन आए तो किसी भी तरह के पैसों का लेनदेन करने के पूर्व उसकी अच्छी तरह से जांच करवा लें। संबंधित थाने में संपर्क कर वास्तविकता का पता लगाएं। यदि बदमाशों की बातों पर विश्वास किया तो वे ठगी का शिकार बना सकते हैं।
देखें वीडियो- नशे में लड़की ने रोड पर लगाए ठुमके, थम गया ट्रैफिक
Published on:
07 Sept 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
