
Crowd looking outside the banks
रीवा. बैंक मिस्डकॉल देने पर घर बैठे उपभोक्ता को खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी देंगे। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला, जनधन और मनरेगा के खाते में राशि प्रदान की है, जिसकी जानकारी के लिए बैंकों में भीड़ लग रही है। इसे देखते हुए बैंकों ने स्थानीय स्तर पर मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। जिन पर उपभोक्ता घर बैठे मिस्डकॉल देकर अपनी राशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बैंक और मिस्डकॉल के लिए नम्बर
केनरा बैंक 9015483483, 9015734734, भारतीय स्टेट बैंक 09223766666, 1800112211, पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, 18001802223, 01202303090, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9222281818, एक्सिस बैंक 18004195959, पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156, यूको बैंक 9278792787, देना बैंक 9278656677, 9289356677, बैंक ऑफ़ इंडिया 9015135135, आईसीआईसीआई 9594612612, इंडियन बैंक 9289592895, ओरियंटल बैंक 8067205757, एचडीएफसी 18002703333, 18002703355, कारपोरेशन बैंक 9268892688, आईडीबीआई 18008431122, यस बैंक 9223920000, यूनियन बैंक 9223008586, यूनाइटेड बैंक 09015431345, बैंक ऑफ बड़ौदा 8468001111, इलाहाबाद बैंक 9224150150
इधर, वायरोलॉजी लैब में 13 तकनीशियन की नियुक्ति
संजय गांधी अस्पताल में वायरोलॉजी लैब के संचालन के लिए 13 तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। बताया गया कि कुल 54 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे जिसमें 13 लोगों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा इतनी ही संख्या में अभ्यर्थियों को वेटिंग में रखा गया है। संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके लखटकिया ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी। वायरोलॉजी लैब में वैलिडेशन का काम होने के बाद जांच शुरू कर दी जाएगी
Published on:
17 Apr 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
