23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिफ्ट लेते समय रहिए सावधान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल, सक्रिय हुआ गिरोह

जीप में सवार थे बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 min read
Google source verification
giving_lift_in_car_is_illegal_with_a_rs_2000_fine.jpg

,,

रीवा। एक लंबे समय के बाद फोरव्हीलर में सवार होकर रुपए उड़ाने वाले गिरोह ने फिर दस्तक दी है। इस गिरोह ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है जिनको लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया और जेब से रुपए निकालकर चंपत हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। धर्मप्रकाश वर्मा 79 वर्षनिवासी देहरादून हाल मुकाम पीके स्कूल के पीछे रविवार को खरीदी करने के लिए विशाल मेगा मार्ट गए थे।वहां से वे पैदल वापस आ रहे थे जहां पेट्रोल पंप के समीप करीब सवा दस बजे उनके पास आकर जीप रुकी। जीप में सवार बदमाशों ने उनसे अपना परिचय बताया और घर तक छोड़ देने का झांसा दिया। बदमाशों के नापाक इरादों से अनजान पीडि़त गाड़ी में सवार हो गए। इस दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों ने बड़ी सफाई से उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। बदमाशों ने इतनी सफाईसे घटना को अंजाम दिया कि पीडि़त को भनक तक नहीं लग पाई। पीडि़त को पीके स्कूल के समीप उतारकर वे चंपत हो गए। जब उनका ध्यान अपनी जेब में गया तो पर्सगायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराईजिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसी टीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें :-अपनों से आहत बेटी ने छोड़ा घर, दिल्ली में कर रही थी गुजारा,पुलिस ने बुलाया तो घर जाने से किया इनकार
पूर्व में सक्रिय था गिरोह
अनजान लोगों से परिचय बनाकर उनको अपनी गाडिय़ों में लिफ्ट देकर जेब से रुपए उड़ाने वाला गिरोह पूर्वमें सक्रिय था। यह गिरोह अक्सर अनजान लोगों को मामा, फूफा बनाकर उनके पैर तक छू लेता था और बाद में उनको गाडिय़ों में बैठाकर रुपए निकालता था। पुलिस ने करीब साल भर पूर्वइस गिरोह को पकड़ा था जिन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया था। उसके बाद से घटनाएं पूरी तरह से रुक गई थी लेकिन बार फिर बदमाशों की दस्तक ने पुलिस के माथे में चिंता की लकीरे खींच दी है।

इसे भी पढ़ें :-मोबाइल पर बात कर रही थी युवती, बदमाशों की पड़ गई नजर और बना लिया शिकार