
रीवा. मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक मांझा जानलेवा बनता जा रहा है। रीवा में शनिवार की शाम पतंग का मांझा एक युवक के गले में फंस गया जिससे उसका गला कट गया। हादसे के बाद युवक व उसका साथी बाइक से गिर गए। जिन्हें राहगीरों में घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। जिस युवक के गले में मांझा लिपटा था उसे गंभीर चोट आई है और उसका गला कटा गया है जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कटी पतंग के मांझे से कटा गला
जानकारी के मुताबिक मनगवां कस्बा निवासी मोहित सोंधिया शनिवार की शाम एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह समान थाने के ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी एक कटी हुई पतंग उड़ते हुए आई जिसका मांझा बाइक चला रहे मोहित के गले में लिपट गया। मोहित ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन जब तक वो गाड़ी रोक पाते मांझा उनके गले में बुरी तरह लिपट चुका था जिसके कारण उनका गला बुरी तरह कट गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। रास्ते से गुजर रहे दूसरे लोग तुरंत घायल मोहित व उसके साथी की मदद के लिए आगे आए और मोहित के गले से मांझा हटाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
उज्जैन में भी जानलेवा मांझे के शिकार हुए दो लोग
बता दें कि उज्जैन में भी दो लोग चाइनीज मांझे के शिकार हुए हैं। शहर के फ्रीगंज के ब्रिज से गुजरते समय शनिवार को एक युवक का गला चाइनीज मांझे से कट गया। युवक का नाम बद्रीलाल है और वो जिले के ही तराना का रहने वाला है। हाल ही में एक बच्चा भी घायल हुआ था, उसे एक दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा एक पुलिस का जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका इलाज भी अस्पताल में फिलहाल चल रहा है।
देखें वीडियो- कमलनाथ के रोड शो के दौरान टला हादसा
Published on:
14 Jan 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
