MLA under house arrest : मऊगंज जिले के देवरा महादेवन गांव में मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रदीप पटेल दूसरे दिन भी नजर बंद किए गए हैं। रीवा के पुलिस लाइन में विधायक पटेल को रखा गया है । जहां पर उन्होंने अन्न त्याग करने की बात कही है। इस दौरान विधायक को मीडिया से भी बात करने से पुलिस ने रोक दिया है।