script‘पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं लेकिन…’भाजपा सांसद ने राज्यपाल के सामने ये क्या कह दिया, देखें वीडियो | BJP MP Janardan Mishra gave strange statement on love with mobile in front of Governor | Patrika News
रीवा

‘पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं लेकिन…’भाजपा सांसद ने राज्यपाल के सामने ये क्या कह दिया, देखें वीडियो

BJP MP Janardan Mishra: रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मोबाइल और टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए राज्यपाल के सामने कही ऐसी बात की हर कोई रह गया हैरान..।

रीवाNov 10, 2024 / 05:30 pm

Shailendra Sharma

BJP MP Janardan Mishra
BJP MP Janardan Mishra: मध्यप्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर वो अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मौजूदगी में ऐसी बात कही दी जो चर्चा का विषय बन गई है। मामला रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम का है जहां कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल होने पहुंचे थे।

भाजपा सांसद ने मोबाइल से मोहब्बत पर दिया अजब ज्ञान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मैंने कभी किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का काम नहीं किया है, लेकिन लोग कहते हैं कि जब पति और पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं, तो एक का मुंह दक्षिण की तरफ तो दूसरे का मुंह उत्तर दिशा की तरफ होता है और मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं। यह आपका ही बनाया हुआ यंत्र है, जिसके कारण पति और पत्नी एक दूसरे के सामने मुंह करके लेटने के बजाय विपरीत दिशा पर मुंह करके लेटते हैं।

यह भी पढ़ें

MP BJP: कौन होगा एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ? ये हैं मजबूत दावेदार..


‘ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा कैसा होगा?’

सांसद जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं। 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे, तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। सांसद जनार्दन मिश्रा की बातें सुनकर मंच पर मौजूद राज्यपाल व कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर, स्टूडेंट सभी हैरान रह गए।

Hindi News / Rewa / ‘पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं लेकिन…’भाजपा सांसद ने राज्यपाल के सामने ये क्या कह दिया, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो