
BJP's Conflicts on the road, MLA opened against the minister
रीवा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही सत्ताधारी दल की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। भाजपा की सेमरिया से विधायक नीलम मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उद्योग मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा है कि वह पार्टी को तोडऩे की साजिश कर रहे हंै।
भाजपा को हराने की साजिश का आरोप
विधायक का कहना है कि मंत्री की इस मनमानी को वह स्वीकार नहीं करेंगी और क्षेत्र की जनता के साथ जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च भी करेंगी। विधायक ने कहा है कि मंत्री की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को हराने की साजिश रच रही है।
गौ- अभ्यारण्य साजिश का हिस्सा
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बसामन मामा में गौ अभ्यारण्य बनाए जाने को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि पूर्व में भी गौशाला की वजह से यहां कई गांवों की फसल तबाह हुई थी और किसानों में आक्रोश पैदा हुआ था। गायों की मौत से बीमारियां भी फैली थी। आरोप लगाया है कि गौशाला के नाम पर शासकीय भूमि हड़पने के लिए रैकेट सक्रिय है।
गुढ़ विधानसभा में भी जनता का आक्रोश
विधायक कहना है कि इसी तरह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहडिय़ा गांव में कचरा प्रबंधन का प्लांट लगाया जा रहा है जिसके विरोध में कई गांव के लोग उतरे हैं। कई जगह ऐसे कार्य जानबूझकर किए जा रहे हैं जिससे सत्ताधारी दल के प्रत्याशी के विरुद्ध आम लोगों का चुनाव में गुस्सा उतरे। विधायक ने कहा है कि मंत्री द्वारा की जा रही मनमानी को वह किसी हालत में स्वीकार नहीं करेंगी और जनता की आवाज उठाएंगी। इसके लिए पैदल मार्च कर जिला मुख्यालय में अपनी बात रखेंगी।
चरनोई भूमि चहेतों को बांटी गई
विधायक ने यह भी आरोप लगाया है कि दादर, तिघरा सहित अन्य पंचायतों में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 2003 के पूर्व से आवंटित चरनोई भूमि को निज सहायकों, रिश्तेदारों और पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को बांट दी गई है।
पहले भी लगा चुकी हैं आरोप
भाजपा विधायक का पार्टी के मंत्री या फिर नेताओं पर पहली बार आरोप सामने नहीं आया है। इसके पहले भी कई बार वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी बात रख चुकी हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा के विरोध में वह थाने में पहुंचकर धरने पर बैठ गई थी। जिस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया था।
Published on:
04 Dec 2017 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
