17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 खिलाडिय़ों समेत 71 ने किया रक्तदान, कलेक्टर ने भी किए ब्लड डोनेज

केशव रक्तदाता क्लब और ज्ञान गंगा इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Mar 05, 2021

Blood donate:71donated blood including five international level player

Blood donate:71donated blood including five international level player

रीवा. शहर के गंगोत्री गार्डन में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ ही कलेक्टर और छात्रों ने रक्तदान किया है। शिविर में 40 ऐसे रक्तदाता शामिल हुए जो पहलीबार रक्तदान करने पहुंचे थे। पहलीबार रक्तदान करने पहुंचे लोगों ने कहा मेरे रक्तदान से दूसरी जिंगदी बच जाएगी। इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य नहीं है। कुल 71 लोगों ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने किया रक्तदान
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दर्शना वाकड़े, राष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे समेत रणजी क्रिकेट खिलाड़ी अनुराग सिंह, आनंद सिंह, शिवेंद्र सिंह, कुलदीप रहे। इसके अलावा एसडीएम गुढ़ शैलेन्द्र सिंह, टीआरएस कालेज के प्रोफेसर अखिलेश शुक्ला, प्रोफेसर निवेदिता टेमरे समेत 71 रक्तदानदाता शिविर में पहुंचे। इसके अलावा शासकीय डिग्री कालेज गुढ़ की छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा अव्वल
शिविर में रक्तदान को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा 34 पोस्टर आए। जनमें से कुमारी पूजा खटीक पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर नाजिम अंसारी और तृतीय स्थान पर कुमारी अंकिता पटेल रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल डॉक्टर अखिलेश शुक्ला, डॉ गीता सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता , डॉ निवेदिता, डॉक्टर शैलजा रहीं।