28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों का राशन डकार रहे अमीर, नाम काटने अफसरों का छूट रहा पसीना, पात्रता परखने बने लापरवाह

रीवा जिले में 2008 दल बनाकर सत्यापन करने भूले जिम्मेदार, पात्रता पर्ची की हकीकत परखने संभाग में सीधी-सिंगरौली अव्वल

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Jan 05, 2020

ration shop news

राशन दुकानों में चावल के गोलमाल की शिकायत के बाद दो खाद्य निरीक्षक निलंबित, पार्षद पर नहीं हुई कार्रवाई

रीवा. सरकार के विशेष अभियान के बावजूद संभाग में गरीबों के हिस्से का राशन डकार रहे अमीरों का नाम हटाने में अफसरों का पसीना छूट रहा है। हैरान करने वाली बात यह कि दो माह से अभियान चल रहा है, इसके बावजूद अभी तक जिम्मेदारों ने दस फीसदी भी पात्रता पर्चियों का सत्यापन नहीं कर सके। सबसे खराब स्थिति तो रीवा जिले की है। आला अफसरों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड धारियों की पात्रता परखने के लिए दल गठित कर भूल गए हैं।

रीवा-सतना फिसड्डी, सीधी-सिंगरौली अव्वल
संभाग में रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले में उचित मूल्य का राशन का लाभ लेने वाले परिवारों की सरकार पात्रता का सत्यापन कराने के लिए अभियान चलाया है। सभी जिले में दल गठित कर दिए गए हैं। संभाग में 12.53 लाख से ज्यादा परिवारों की पात्रता परखी जाएगी। रीवा और सतना में सबसे अधिक परिवार हैं। रीवा में 3.88 लाख परिवार हैं। जबकि प्रत्येक परिवार के चार सदस्यों का औसत लिया जाए तो अकेले रीवा में लगभग 16 लाख सदस्यों को राशन का लाभ मिल रहा है। इसी तरह सतना में करीब चार लाख परिवारों की पात्रता पर्ची का सत्यापन कराया जाएगा।

रीवा ५०वें पायदान पर
इसी तरह सीधी और सिंगरौली में सब्सिडी पर राशन लेने वाले परिवारों की पात्रता पर्ची का सत्यापन कराया जा रहा है। केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप पर बीते अक्टूबर माह से ही सत्यापन के लिए सभी जिले में दल गठित कर लिए गए हैं। कुछ जिले में सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ हो गई है। लेकिन, रीवा में सत्यापन की प्रक्रिया कछुआ चाल से भी धीमी है। प्रदेश स्तर की रैंकिंग में रीवा ५०वें पायदान पर है। जबकि सतना ४६वें पर है। सीधी ३४वें और सिंगरौली 31वें स्थान पर है। मामले में जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद क्षेत्रीय अमला लापरवाह बना है।

रीवा-सतना फिसड्डी, सीधी-सिंगरौली आगे
संभाग में रीवा जिला में पात्रता पर्ची परखने का काम कछुआ चाल से भी धीमा चल रही है। जबकि अभी तक की रिपोर्ट में सीधी २४ फीसदी परिवारों का सत्यापन संभाग में सबसे आगे चल रहा है। सिंगरौली में १८ प्रतिशत परिवारों का सत्यापन पूरा हो गया है। सतना में अभी तक १० फीसदी का आंकडा नहीं छू सका है। प्रदेश स्तर पर सतना-रीवा सत्यापन के काम में सबसे पीछे चल रहा है। जबकि सीधी और सिंगरौली में सत्यापन की स्थित ठीक है।

वर्जन...
संभाग में सभी कलेक्टर्स को सत्यापन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलेवार जल्द ही सत्यापन के स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे। पात्रता पर्चियों के सत्यापन में किसी भी तरह की लारवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
डॉ अशोक कुमार भार्गव, कमिश्नर, रीवा संभाग