
Changes in Design of Rewa Ring Road Face-2
रीवा। रीवा रिंग रोड फेस- २ का निर्माण अब राष्ट्रीय राज्यमार्ग एथारिटी ऑफ इंडिया करेगा। इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके साथ ही यह रिंग रोड अब गंगापुर से शुरु होगी। इसके पहले इसको सिलपरा से शुरू होना था।
बताया जा रहा है रीवा रिंग फेस-२ का निर्माण पहले एमपीआरडीसी को करना था, लेकिन एयर पोर्ट का उन्नयन होने के कारण इसे मंजूरी नहीं मिली है। इसी बीच रीवा-अमरकंट मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग व फोरलेन सड़क बनाने की केन्द्र की मंजूरी मिल गई। इसलिए इस रिंग रोड फेस-२ काम एनएएचआई को दे दिया गया। लेकिन टोन्स जल विद्युत परियोजना की नहर के पास अंडर ग्राउंड फोरलेन सड़क बनाने में आपत्ति जताई है। इसके बाद अब इस सड़क का डिजाइन बदलकर गंगापुर से निकला जाएगा। बताया जा रहा है टोंस जल विद्युत परियोजना की मुख्य कैनल में अंडर ग्राउड़ बनाने से नहर को खतरा हो रहा था। वहीं फ्लाईओव्हर बनाने में भी तकनीकी समस्या आ रही थी। इसी के चलते इसे गंगापुर से शुरू किया जाएगा। इस दौरान बीच में पडऩे वाली कैनल के ब्रीज का निर्माण होगा। इस रिंग रोड को सतना-बेला मार्ग में मिलाया जाएगा। इससे सतना व मैहर की ओर जाने वाले वाहन सीधे जा सकेंगे।
Published on:
22 Oct 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
