
Check camp
रीवा/अतरैला . संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा के आशा कैंसर केयर यूनिट द्वारा मंगलवार को 10 बजे से शांम 4 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवा में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का अयोजन किया गया।
शिविर में विशेषज्ञों का जमावड़ा
शिविर में जबलपुर मेडि़कल कालेज की पूर्व अधीक्षका कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.पुष्पा किरार, डॉ.जेके पाण्डेय, बीएमओ जवा डॉ. एनकेपाण्डेय, आशा केयर यूनिट रीवा के डाइरेक्टर योगेश शुक्ला, नेत्र चिकित्सा कृपाशंकर मिश्र, स्टॉफ नर्स पूनम रावत के सहयोग से एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनको कैंसर रोग से बचाव के लिए तम्बाकू, गुटका, सिगरेट एवं शराब छोडऩे का संकल्प दिलाया गया। वही कैंसर रोग से पीडि़त 9 मरीजों की पहचान कर उनको आशा केयर सेन्टर रीवा में इलाज के लिए बुलाया गया।
खतरनाक रोगों का भी इलाज संभव
इस अवसर पर डॉ. किरार ने कहा कि लोग डरे नहीं इसके शुरूआती लक्षणों को पहचाने एवं समय पर इलाज कराने से कैंसर जैसे खतरनाक रोग का भी इलाज संम्भव है। वहीं योगेश शुक्ला ने बताया कि जन जागरुकता अभियान एवं शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाकर पूरे विन्ध्य क्षेत्र को कैंसर मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि संजय गांधी अस्पताल के आशा केयर यूनिट में भी कीमोथेरपी, रेडियोथेरपी, शल्य चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध हैं। किसी भी तरह की शंका होने पर नि:शुल्क सलाह ले सकते हैं। इस दौरान नगर के लोग भी मोजूद रहे।
Published on:
13 Jun 2019 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
