
Chief Minister said- My function went to my security campaign
रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है। सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएं और अपने-अपने जिलों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। सभी जिले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित कर जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार आवश्यक प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय करें।
आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो
कोरोना के लिए बड़ी संख्या में टेस्टिंग व उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वसहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनवाकर वितरित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों तथा जनता को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर हमें कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन छोडकऱ अन्य सभी उपाय करने होंगे। जनता को जागरूक करने के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान चलाएं। मास्क न लगाने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। लोगों को जागरूक करने के लिये जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का सक्रिय सहयोग लेना होगा। कहा कि प्रदेश में पिछले एक महीने से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण पहले की तुलना में बहुत अधिक है। हम सबको समय रहते कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी रखनी होगी।
त्योहार होली घर में ही मनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना रोकने के लिए यह आवश्यक है कि आगामी त्यौहार होली आदि घर पर ही मनाए जाएं, इन त्यौहारों पर चल समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। कहीं भी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिलों में मेलेए जुलूस तथा बड़े धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। जिन जिलों में कोरोना के कम प्रकरण हैं, उन्हें छोडकऱ शेष सभी में सामाजिक गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी। सीमित संख्या के साथ आवश्यक सामाजिक गतिविधियां जिला प्रशासन की अनुमति से की जा सकेंगी।
सायरन बजेगा
कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने के लिए 23 मार्च से कुछ दिनों के लिए प्रतिदिन प्रात: 11 बजे एवं सायं 7 बजे कोरोना सायरन बजेगा। मंगलवार 23 मार्च को सुबह 11 बजे जब कोरोना सायरन बजेगा उस समय सभी लोग अपने-अपने स्थानों पर रुक जाएंगे तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स आदि लोगों को मास्क लगवाएंगे तथा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे। वे दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनवाएंगे।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आदि रहे।
Published on:
23 Mar 2021 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
