
CII contract in MP, 3500 youth guaranteed employment every year
रीवा. जिले में सीआइआइ (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री) द्वारा करियर प्रशिक्षण एवं उन्नयन केन्द्र की स्थापना की जा रही है। जिसके माध्यम से हर साल 3500 युवाओं को रोजगार की सुनिश्चिता रहेगी। यह केन्द्र अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आगामी एक माह में कार्य करने लगेगा। केन्द्र की स्थापना के लिए आज कलेक्टर प्रीति मैथिल की उपस्थिति में सीआइआइ के साथ अनुबंध हुआ। इस दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एवं सीआइआइ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बेरोजगार युवाओं को देगा रोजगार की गारंटी
कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में छिंदवाड़ा के बाद रीवा में स्थापित होने वाला सीआइआइ का करियर प्रशिक्षण एवं उन्नयन केन्द्र यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देगा जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष कम से कम साढ़े तीन हजार युवाओं को रोजगार की गारंटी मिलेगी। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में यह केन्द्र प्रारंभिक तौर पर एक माह में कार्यरत हो जाएगा।
जिला प्रशासन ने स्वीकृत की 61 लाख रुपए की राशि
जिला प्रशासन ने स्वीकृत की 61 लाख रुपए की राशि जिसमें संसाधन की उपलब्धता के लिए प्रशासन द्वारा 61 लाख रुपए डीएमएफ से प्रदान किए जा रहे हैं। तदुपरांत जिले में जमीन की उपलब्धता कराकर केन्द्र का स्वयं का भवन भी बनेगा। सीआइआइ के जनरल मैनेजर आशीष केशरवानी ने बताया कि केन्द्र में युवाओं को 3 से 6 माह का अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करते हुए रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीआइआइ का देश व विदेश की विभिन्न कंपनियों से अनुबंध है जहां प्रशिक्षित युवा रोजगार पा सकेंगे।
देश में 61 एवं विदेश में 19 केन्द्र संचालित
सीआइआइ के देश में 69 व विदेश में 19 केन्द्र संचालित हैं, जो कौशल उन्नयन का कार्य कर युवाओं को रोजगार की उपलब्धता करा रहे हैं। रीवा का यह केन्द्र प्रदेश का दूसरा मॉडल करियर एवं स्किल सेंटर होगा जो यहां के युवाओं के लिए एक सौगात से कम नहीं है। अनुबंध अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की प्रो. अंजलि श्रीवास्तव सहित जिला पंचायत सीइओ मयंक अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Updated on:
05 Jun 2018 12:16 pm
Published on:
05 Jun 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
