25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से शहर में चलेंगी सिटी बस, तीन रूटों पर होगी शुरुआत

रेवांचल बस स्टैंड से दोपहर दो बजे बसों को दिखाई जाएगी हरी झंडी, पहले दिन फ्री सुविधा देने की तैयारी

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Sep 19, 2018

city bus rewa transport service

city bus rewa transport service

रीवा. अमृत योजना के तहत शहर में सिटी बसों का संचालन 19 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। रेवांचल बस स्टैंड से दोपहर दो बजे इन बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पहले चरण में तीन रूटों पर बसें चलेंगी, इसके बाद संख्या बढ़ाई जाएगी।

नगर निगम के चीफ आपरेटिंग आफिसर मुरारी कुमार ने बताया कि 5 बसें आ चुकी हैं, छह और बसें कुछ दिनों के बाद आएंगी। इस तरह से प्रारंभिक चरण में 11 बसें शहर में चलेंगी। सरकार ने इसे 'सूत्र सेवा' नाम दिया है। अभी रेलवे स्टेशन से रायपुर कर्चुलियान, रेलवे स्टेशन से मुकुंदपुर सफारी और रेलवे स्टेशन से बैकुंठपुर तक के लिए बसें चलेंगी।

रीवा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा इन बसों का संचालन किया जाएगा। किराए अभी तय नहीं किया गया है, आरटीओर द्वारा निर्धारित किराया ही लिए जाने की जानकारी दी गई है। पहले दिन शहर के लोगों को इसमें फ्री सुविधा देने की तैयारी नगर निगम ने की है।

सिटी बसों के संचालन के लिए नगर निगम ने तीन क्लस्टर निर्धारित किए हैं, जिसमें २३ बसें के क्लस्टर का टेंडर हुआ है। अभी दो का होना बाकी है। सभी टेंडर पूरे होने के बाद जबलपुर, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, हनुमना, चाकघाट सहित अन्य क्षेत्रों के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।

शहर में करीब 10 हजार ऑटो इन दिनों चल रहे हैं। इनमें न्यूनतम किराया 10 रुपए है। चाहे दूरी 100 मीटर से भी कम क्यों न हो, चालक 10 रुपए वसूल लेते हैं। अब सीटी बस के चलने से शहर में लोगों को परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था मिलेगी।

इससे ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम भी लगेगी। अभी ऑटो चालकों के हड़ताल पर जाने पर प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं बचता था। सिटी बसों के रीवा पहुंचने की जानकारी मिलने पर ऑटो चालकों में हडकंप मचा हुआ है। ऑटो चालकों का कहना है कि सिटी बस चलने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ जाएगी।