16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cm helpline : 52 हजार शिकायतें लंबित, कमिश्नर ने कार्रवाई का दिए यह निर्देश

संभाग के अफसर जनता की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे सीएम हेल्पलान पर 52 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित हैं

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Jan 21, 2020

cm helpline : 52 thousand complaints pending on cm helpline

cm helpline : 52 thousand complaints pending on cm helpline

रीवा. संभाग के अफसर जनता की शिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे सीएम हेल्पलान पर 52 हजार से ज्यादा शिकायतें लंबित हैं। इसकी जानकारी कमिश्नरी में सोमवार कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित संभाग स्तरीय टीएल बैठक में हुई। कमिश्नर ने बैठक में पहुंचे संभागस्तरीय अफसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इसके बाद उन्होंने जनता की शिकायतों के निराकरण पर फोकस किया।

कमिश्नर ने अफसरों को पढ़ाए स्वाच्छता का पाठ
इस दौरान उन्होंने कहा, स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अन्तर्गत सभी अधिकारी अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा, कि सभी अधिकारी एप डाउनलोड कर रीवा शहर को फाइव स्टार प्लस-प्लस की रेटिंग दिलाने के लिए वोट करें। उन्होंने अफसरों को स्वच्छता को अपने संस्कार का अंग बनाने की सीख दी। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर नहीं थूकें। कचरा कहीं भी न फेंके बल्कि डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।

जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण कसी नकेल
कमिश्नर ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में 52 हजार 513 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित हैं। सभी अधिकारी लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेकर निराकरण करें।

अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पिलाए दवा
कमिश्नर ने पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। कमिश्नर ने निर्माण विभागों के अधिकारियों को अप्रारंभ कार्य समय पर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सी भू-अर्जन के प्रकरणों का भी निराकरण तत्परता से करें।