
सीएम मोहन यादव ने मनगवां विधानसभा को 50 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात (फोटो सोर्स- सीएमओ मध्य प्रदेश एक्स हैंडल)
CM Mohan Yadav Rewa Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के गंगेव स्टेडियम में आयोजित महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण सम्मेलन में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्व विकास योजनाओं की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने जनपद पंचायत गंगेव के भवन निर्माण, हिनौती गौधाम में बांध निर्माण, मनगवां में स्टेडियम निर्माण, देवास हाईस्कूल के हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन का ऐलान किया। इसके अलावा, मनगवां तिवनी मोड़ से प्रयागराज रोड तक 5.5 किलोमीटर लंबी टू लेन सीसी रोड का निर्माण भी होगा, जिसकी अनुमानित लागत 16.5 करोड़ रुपए होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, रीवा से मेरा दोहरा और मीठा नाता है। इसलिए यहां के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। रीवा के सफेद बाघ और सुंदरजा आम विश्व प्रसिद्ध हैं। आज रीवा में महानगरों की तरह आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र को लगभग 50 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है।
मनगवां विधायक ने अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किए हैं जिसके परिणाम अब काम दिखाई दे रहे हैं। मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने करीब आधा सैकड़ा छोटी-बड़ी मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखी। जिसमें क्षेत्र में नए कॉलेज के साथ पुराने कॉलेज का उन्नयन, गंगेव में तहसील, लालगांव में थाना, गढ़ में रजिस्ट्री आफिस, पॉलीटेक्निक कॉलेज सहि अन्य कई मांगें रखी।
मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने मुख्यमंत्री से मांग उठाई कि मऊगंज नया जिला गठित होने के बाद वहां पर निवासरत प्रजापति समाज के लोगों को ओबीसी वर्ग में शामिल कर दिया गया है। जबकि वह खुद अनुसूचित जाति वर्ग की सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि पहले की तरह मऊगंज जिले में भी प्रजापति वर्ग के लोगों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए ताकि उनके हि का नुकसान नहीं हो।
समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र को 6 लेन ओवरब्रिज और हिनौती गोधाम की सौगात दी है। इसके साथ-साथ कई निर्माण कार्यों को भी मंजूरी पर कहा कि नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना से इस पूरे क्षेत्र के साथ-साथ त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में भी सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी। इस प्रोजेक्ट को जिस गति से काम करना चाहिए उसके हिस से नहीं हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इसे अपने स्तर पर संज्ञान लें ताकि उनके द्वारा दिए गए रुपयों का सही उपयोग हो सके।
Published on:
05 Jun 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
