23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पाकिस्तान निठल्ला-कुटेरा बच्चा, कितना भी मारो सुधरने का नाम नहीं लेता….’

MP News: सरकार भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार अपने सभी वचन (संकल्प) पूरे कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Astha Awasthi

May 16, 2025

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav

MP News: सरकार प्रदेश के गरीब, किसान, युवा और नारी के कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार अपने सभी वचन (संकल्प) पूरे कर रही है। ये बातें सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहीं। वे गुरुवार को सीधी में थे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण, विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम ने कहा, विंध्य सेना का नेतृत्व करने वाला क्षेत्र है। थलसेना और नौसेना की कमान यहां से निकले 2 शीर्ष अफसरों के पास रहना गर्व का विषय है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर विश्व को सिंदूर का महत्व बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाक दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।

भारतीय सेना के शौर्य से पूरा देश गौरवान्वित है। शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। रीवा में सीएम बोले-पाकिस्तान निठल्ला-कुटेरा बच्चा है। कितना भी मारो, सुधरने का नाम नहीं लेता। 4 दिन में ही पाक के आकाओं को भारतीय सेना की ताकत का पता चल गया।

ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा 'डिजिटल एड्रेस', सभी को मिलेगा पर्सनल 'क्यूआर कोड'

हम वादा निभा रहे….

इस दौरान सीएम ने 1551.89 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। इसी के साथ लाड़ली बहना के खाते में योजना की 24वीं किस्त पहुंच गई। सीएम ने कहा, हर माह बहनों को 1250 रुपए भेजकर रक्षाबंधन मना रहे हैं। हमारे देश में नारियों के सम्मान की परंपरा अनादि काल से है। हम श्रीराम की संस्कृति को मानने वाले हैं। जो वचन दिया, उसे प्राण देकर भी निभाते हैं। हमने जो वादा बहनों से किया, उसे लगातार निभा रहे हैं। लाड़ली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है। सरकार के द्वार बहनों के लिए सदैव खुले हैं।