
सीएम शिवराज सिंह चौहान
रीवा. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर और श्रमिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। दो वक्त की दाल-रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। आर्थिक तंगी से वो टूट चुके हैं। ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान ने इन मजदूरों की सुधि ली है।
मुख्यमंत्री चौहान ने पंजीकृत मजदूरों को उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि जारी की है। इसके तहत पंजीकृत 35 हजार 227 मजदूरों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है। किसानों तथा पथविक्रेताओं को राशि जारी करने के बाद प्रदेश के 11 लाख से अधिक पंजीकृत मजदूरों को राशि जारी की गई है। यह राशि कोरोना संकट काल में उनके लिए संबल बनेगी।
साथ ही राज्य सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित गरीबों को 3 माह का निश्शुल्क खाद्यान्न तथा माह का खाद्यन्न प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से निश्शुल्क दिया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण रीवा में 15 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू (टोटल लाकडाउन) किया गया है। इसके कारण आवागमन, व्यवसाय, प्रतिष्ठान एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में मजदूरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह पहल की है।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी केंद्र से अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, जिला श्रम पदाधिकारी मोहन सिंह ठाकुर तथा पंजीकृत मजदूरों ने भाग लिया।
Published on:
26 May 2021 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
