
Violation of lockdown, villagers raised demand for FIR
रीवा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता करने वाले सरपंच-सचिवों की सुनवाई अब कलेक्टर करेंगे। शासन की नई गाइड लाइन पर जिला पंचायत कार्यालय से 7 ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय पहुंची हैं। अभी दो ब्लाकों की फाइलें जिला पंचायत कार्यालय में ही पड़ी हैं। गंगेव और त्योंथर की फाइलों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में जिम्मेदारों का अभी भी पंचायत की फाइलों से मोह भंग नहीं हो रहा है।
कलेक्टर करेंगे सुनवाई
जिला पंचायत कार्यालय में धारा-40 और 92 के प्रकरणों की सुनवाई लंबे समय से लंबित हैं। शासन ने नई व्यवस्था के तहत सभी प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर को सौंप दिया है। शासन के आदेश के पंद्रह दिन बीतने के बाद भी अभी तक दो ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंची है। जिससे समय से प्रकरणों की सुनवाई चालू नहीं हो पा रही है। बताया गया कि जिला पंचायत कार्यालय से सात ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय में पहुंच गई हैं। अभी गंगेव व त्योंथर की फाइलें नहीं पहुंची हैं।
इन ब्लाकों की 128 फाइलें कलेक्ट्रेट पहुंची
जिला पंचातय कार्यालय से सरपंच-सचिवों की रीवा की 12 फाइलें, रायपुर कर्चुलियान की 21, सिरमौर की 27, जवा की 29, मऊगांज की 13, हनुमना की 15 और नईगढ़ी की 11 फाइलें कलेक्टर कार्यालय भेजी गई हैं।
22 सितंबर से चालू होगी प्रकरणों की सुनवाई
जिला पंचायत से कलेक्टर कार्यालय में भेजी गई सरपंच-सचिवों की 22 सितंबर से प्रकरणों की सुनवाई चालू होगी। ब्लाकवार सरपंच-सचिवों को सुनवाई की नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया चालू हो गई है।
Published on:
10 Sept 2020 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
