28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर कोर्ट पहुंची 7 ब्लाकों की फाइलें, गंगेव-त्योंथर का नहीं भेजा प्रकरण

पंचायतों में सरपंच-सचिवों के प्रकरणों की सुनवाई अब कलेक्टर कार्यालय में, 22 सितंबर से प्रकरणों की शुरू होगी सुनवाई

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Sep 10, 2020

rewa

Violation of lockdown, villagers raised demand for FIR

रीवा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता करने वाले सरपंच-सचिवों की सुनवाई अब कलेक्टर करेंगे। शासन की नई गाइड लाइन पर जिला पंचायत कार्यालय से 7 ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय पहुंची हैं। अभी दो ब्लाकों की फाइलें जिला पंचायत कार्यालय में ही पड़ी हैं। गंगेव और त्योंथर की फाइलों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में जिम्मेदारों का अभी भी पंचायत की फाइलों से मोह भंग नहीं हो रहा है।

कलेक्टर करेंगे सुनवाई
जिला पंचायत कार्यालय में धारा-40 और 92 के प्रकरणों की सुनवाई लंबे समय से लंबित हैं। शासन ने नई व्यवस्था के तहत सभी प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर को सौंप दिया है। शासन के आदेश के पंद्रह दिन बीतने के बाद भी अभी तक दो ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंची है। जिससे समय से प्रकरणों की सुनवाई चालू नहीं हो पा रही है। बताया गया कि जिला पंचायत कार्यालय से सात ब्लाकों की फाइलें कलेक्टर कार्यालय में पहुंच गई हैं। अभी गंगेव व त्योंथर की फाइलें नहीं पहुंची हैं।

इन ब्लाकों की 128 फाइलें कलेक्ट्रेट पहुंची
जिला पंचातय कार्यालय से सरपंच-सचिवों की रीवा की 12 फाइलें, रायपुर कर्चुलियान की 21, सिरमौर की 27, जवा की 29, मऊगांज की 13, हनुमना की 15 और नईगढ़ी की 11 फाइलें कलेक्टर कार्यालय भेजी गई हैं।

22 सितंबर से चालू होगी प्रकरणों की सुनवाई

जिला पंचायत से कलेक्टर कार्यालय में भेजी गई सरपंच-सचिवों की 22 सितंबर से प्रकरणों की सुनवाई चालू होगी। ब्लाकवार सरपंच-सचिवों को सुनवाई की नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया चालू हो गई है।