6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rewa : तालाब बचाने आंदोलन होता रहा और इधर शुरू हो गया कालोनी निर्माण

- दलसागर तालाब बचाने फिर शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे लोग

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jul 14, 2023

rewa

Dalsagar ponds rewa encroachment raipur karchuliyan


रीवा। ऐतिहासिक तालाब को बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है। तालाब का स्वरूप बना रहे, इसलिए धरना-प्रदर्शन और अदालती प्रक्रिया हर जगह लोगों ने संघर्ष किया लेकिन माफिया पर नियंत्रण नहीं हुआ। एक ओर तालाब बचाने के लिए लोग अभियान चला रहे हैं दूसरी ओर तालाब की भूमि पर कालोनी विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते लोगों ने कलेक्टर को फिर शिकायत की है और कहा है कि तालाब में हो रहे अतिक्रमण को रोका जाए। लोगों ने कहा है कि यदि तालाब का अतिक्रमण नहीं हटेगा तो वह फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे। रायपुर कर्चुलियान के पूर्व जनपद अध्यक्ष लालबहादुर सिंह के साथ ही रायपुर कर्चुलियान, नाइन, पटना, रौरा, खीरा सहित अन्य गांवों के लोगों ने कहा है कि प्रशासन जल्द तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराए। यह दलसागर तालाब नेशनल हाइवे के किनारे है, इसलिए व्यवसायिक दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है। जिसके चलते कई वर्षों से भूमाफिया की इस पर नजर है। कई बार तालाब की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाई गई और पूर्व में प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी लेकिन अब प्रशासन का भी उदासीन रवैया है जिसकी वजह से तालाब की भूमि पर प्लाटिंग शुरू हो गई है।


--

-------------------