28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्स बनेंगे ‘पतवार’ एनीमिया से होगा ‘उद्धार’

मेडिकल कॉलेज में एनीमिया को जड़ से मिटाने कलेक्टर ने रीवा की महिला चिकित्सकों को दिलाई शपथ

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Dilip Patel

Jul 10, 2018

Doctor will solution Anemia in rewa

Doctor will solution Anemia in rewa

रीवा। खून की कमी (एनीमिया) से महिलाओं को आजीवन समस्याएं उठानी पड़ती है। गर्भावस्था के दौरान स्थिति कई बार जानलेवा होती है। गर्भवती में खून की कमी का असर गर्भस्थ शिशु पर भी पड़ता है। इसके कारण ही मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु का ग्राफ बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए भारतीय चिकित्सा संघ ने देशभर में एक मिशन पिंक हेल्थ शुरू किया है। यह मिशन महिला चिकित्सकों द्वारा किशोर बालिकाओं के लिए चलाया जाएगा।
शनिवार को श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने मिशन पिंक हेल्थ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने महिला चिकित्सकों को एनीमिया को जड़ से मिटाने की शपथ दिलाई। महिला चिकित्सक भारतीय चिकित्सा संघ के सदस्य, भारतीय शिशु अकादमी के सदस्य, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य, पैथोलॉजी सोसाइटी ऑफ रीवा की सदस्य, रीवा स्त्री रोग सोसाइटी की सदस्य महिलाओं ने मिशन पिंक हेल्थ के लिए कार्य करने और किशोरी बालिकाओं को संगठित कर जागरूक करने की शपथ ग्रहण की। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य की चुनौती देश के सामने है। देश में एनीमिया से पीडि़त महिलाओं की संख्या 61 से 80 फीसदी के बीच है। यही स्थिति विंध्य के सभी जिलों में भी है। कम वजन और प्री-मेच्योर बच्चों के जन्म की वजहों में से एक एनीमिया भी है। कलेक्टर ने कहा कि मिशन पिंक हेल्थ का उद्देश्य महिलाओं में खून की कमी को दूर करना है। इसके साथ बच्चियों को मेंस्ट्रल हाइजीन, गुड टच बैड टच, बालिका बचाओ और सोशल मीडिया से आने वाली समस्याओं से बचाव के प्रति जागरूक करने है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता डॉ. पीसी द्विवेदी, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. एचपी सिंह, एआईएम रीवा के अध्यक्ष डॉ. मनोज इंदुलकर, आईएमए रीवा के सचिव डॉक्टर आदित्य तिवारी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
पांच टीमों का हुआ गठन
भविष्य की कार्य योजना बनाने के पांच टीमों का गठन किया गया है। जो स्कूल, कॉलेज एवं मोहल्ले और गांव में जाकर किशोरियों को संगठित एवं शिक्षित करने का कार्य करेंगे। मिशन पिंक हेल्थ रीवा की अध्यक्ष डॉ.ज्योति सिंह ने कार्य योजना को प्रस्तुत किया। सह अध्यक्ष डॉक्टर रचना गुप्ता ने टीम की जानकारी दी। टीम की सचिव डॉ. सुजाता लखटकिया एवं मोहिता पांडे और डॉ. नीरा मराठी मिशन पिंक हेल्थ की कोषाध्यक्ष हैं।
इन महिला चिकित्सकों ने ली शपथ
डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. शशि जैन, डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. कल्पना यादव, डॉ. सुजाता लखटकिया, डॉ. अनामिका द्विवेदी, डॉ. मोहिता पांडे, डॉ. नीरा मराठी, डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ.जयश्री मिश्रा, डॉ. निमिषा मिश्रा, डॉ. पद्मा शुक्ला, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. प्रीति अग्रवाल, डॉ. ब्रजबाला सिंह, डॉ. निशा गुप्ता, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. नेहा खटीक, डॉ. मीना पटेल, डॉ. गुंजन गोस्वामी, डॉ. चित्रा, डॉ. नीतू, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. बीनू कुशवाहा, डॉ. क्षमा विश्वकर्मा और डॉ. सुशीला दुबे सहित अन्य ने मिशन पिंक हेल्थ में कार्य करने की शपथ ली।
ऐसे चलेगा ये अभियान
-गांव-गांव और मोहल्लों में टीमें जाएंगी।
-लड़कियों के छोटे-छोटे ग्रुप बनाए जाएंगे।
-मोहल्ला क्लब संगठित किए जाएंगे।
-लड़कियों को अत्याचार से लडऩे की सीख दी जाएगी।