
Executive Director in charge of MPIDC removed
रीवा. एमआइडीसी (एमपी इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन) रीवा परिक्षेत्र के प्रभारी कार्यकारी संचालक एपी ङ्क्षसह को शासन ने हटा दिया। इनकी जगह जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी प्रभार दिया गया है। तिवारी अपने वर्तमान दायित्वों के साथ इस प्रभार का निर्वहन करेंगे। तिवारी ने पूर्वान्ह में क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर नवीन पद्भार ग्रहण किया।
अनियमितता पर हटाए गए
प्रबंध संचालक को प्रभारी कार्यकारी संचालक के द्वारा अनियमितता सहित कार्यालय में मनमानी कार्य किए जाने की शिकायतें लंबे समय से हो रही थीं। संभागायुक्त कार्यालय में भी कई शिकायतों की जांच चल रही है। इसके अलावा कोरोला काल में भी कई मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई। रीवा परिक्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित के लिए निर्माण कार्यों में अनियमितता मिलने पर प्रबंधक संचालक ने भोपाल अटैच कर दिया है।
ताला बंद गायब हो गए संचालक
दोपहर महाप्रबंधक ज्वाइन करने पहुंचे तो चार्ज दिए बगैर ही ताला लगाकर प्रभारी कार्यकारी संचालक गायब हो गए। शाम को कार्यालय बंद होने के दौरान ताला कार्यालय का ताला खोला गया। महाप्रबंधक ज्वाइन करने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय किया और कार्यो में गति बढ़ाने पर बल दिया है। इस दौरान कार्यालय के विभिन्न शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
25 Nov 2020 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
