2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्पत्ति हड़पने के लिए पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया

रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Fake death certificate made of father to grab property

रीवा। एक व्यक्ति ने सम्पत्ति हड़पने के लिए अपने पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा डाला। आरोपी ने उसके आधार पर सम्पत्ति भी अपने नाम करवा ली। परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाने मेंं पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
रायपुर कर्चुलियान थाने के पहडिय़ा गांव निवासी अजय शुक्ला ने जमीन की रजिस्ट्री अपने करवाते समय पिता रामायण प्रसाद शुक्ला की मृत्यु होने का हलफनामा बनवाया था। उसने बंधवा पंचायत से एक सचना भी तैयार करवाया था। इन दस्तावेजों को उसने तहसील कार्यालय में लगाकर जमीन अपने नाम करवा ली। इस बात की परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई।

पुलिस की जांच सामने आई सत्यता
जब उनको जानकारी हुई तो पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और तहसील कार्यालय में आरोपी द्वारा लगाए गए पिता की मृत्यु के हलफनामे व सचरा को प्राप्त किया गया तो पूरा मामला सामने आ गया। आरोपी ने फर्जी हलफनामा पिता की मृत्यु का दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। उससे अब पुलिस पूरे मामले की जानकारी ले रही है।

ये था पूरा मामला
पीडि़त रामायण प्रसाद शुक्ला के नाम पर ग्राम पंचायत बेलवा पैकान में जमीन स्थित थी। उक्त जमीन को हथियाने के आरोपी ने यह पूरा फर्जीवाड़ा किया है। पंचायत से उसने जो सचरा बनवाया था उसमे ंपीडि़त के नाम आगे अपने स्व. होने का निशान बनाया था। इसके बाद उसने एक फर्जी हलफनामा भी बनवा लिया जिसके आधार पर जमीन उसके िनाम हो गई। पिता को बाद में इस बात की जानकारी हुई जब उन्होंने दस्तावेज देखे। जमीन आरोपी के नाम पर देखकर वे भी हैरान रह गए।