
farmers protest in rewa
रीवा। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि संशोधित कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांवों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि गांवों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और उसमें किसान अपनी मांगों को प्रमुखता से रखेंगे। एक ओर आगामी तैयारियां की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर पूर्व से चल रहा आंदोलन भी जारी है। बिहरा गांव में लगातार २२३वें दिन किसान नीरेंद्र पयासी के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने में कोविड-19 नवीन गाइडलाइन का पालन जारी रहा। इस दौरान प्रमुख रूप से किसान राम प्रसाद पाठक, पूरन सिंह, समरजीत सिंह, रमेश सिंह, इंद्रजीत सिंह शंखू, राजवीर सिंह, राममोहन सिंह, राम बहादुर सिंह, रामजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।धरने का संचालन किसान नेता तेजभान सिंह ने किया धरना दे रहे किसानों ने कहा कि मोदी हुकूमत चाहे जितने हथकंडे अपना ले किसान अब पीछे हटने वाला नहीं है बिल वापसी के बाद ही घर वापसी करेगा
Published on:
14 Aug 2021 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
