20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुपालन व्यवसाय के लिए किसानों की निर्धारित होगी कार्यशील पूंजी, पशु खरीदने बनाए जाएंगे क्रेडिट कार्ड

जिले में दुग्ध उत्पादन और पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशु खरीदी के लिए कार्यशील पूंजी निर्धारित की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Sep 06, 2020

 Farmers will have fixed working capital for animal husbandry business

Farmers will have fixed working capital for animal husbandry business

रीवा. जिले में दुग्ध उत्पादन और पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशु खरीदी के लिए कार्यशील पूंजी निर्धारित की जाएगी। जिला स्तरीय तकनीकि समिति की बैठक के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जिले में पशु पालन के लिए किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पशु चिकित्सा केन्द्रों पर किसानों के आवेदन लिए जा रहे हैं।

पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग को 4500 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मवेशी खरीदी के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला सहकारी बैंक के सहयोग से पशु चिकित्सा विभाग किसानों को दुधारू पशु खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक चरण में अब तक 500 से अधिक आवेदन आ गए हैं। रायपुर कर्चुर्लियान क्षेत्र के लौआ लक्षणपुर केन्द्र पर आवेदन जमा करने के लिए दर्जनों की संख्या में किसान पहुंचे। यहां पर मौजूद वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ डीपी ङ्क्षसह ने किसानों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की। केन्द्र के कर्मचारियों के मुताबिक अब तक 80 आवेदन आ गए हैं। जिसमें 20 आवेदन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। शेष आवेदनों को भेजने के लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।


कार्यशील पूंजी का निर्धारित---कार्य का विवरण--------यूनिट (संख्या) कार्यशील पूंजी

गाय पालन------------ 02- ------------------------- 85980

भैस पालन-------------02------------------96240---

बकरी पालन -----------10 से अधिक----------56940 ---

-मुर्गी पालन ब्रायलर-----100 पक्षी------------56600----

मुर्गी पालन लेयर-------100 पक्षी-------------67700-

-------------------------------------------------------