20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बेटे से कर्ज वसूलने पिता का अपहरण, दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप

MP Kidnapping Case: मध्यप्रदेश के रीवा का मामला, दिनदहाड़े वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस की घेराबंदी देख ढेकहा तिराहे पर बुजुर्ग को छोडक़र भागे आरोपी...

रीवा

Sanjana Kumar

Jun 23, 2025

REwa Kidnapping Case MP Father Kidnapping kidnapper Arrested
REwa Kidnapping Case MP Father Kidnapping kidnapper ArrestedREwa Kidnapping Case MP Father Kidnapping kidnapper Arrested

MP Kidnapping Case Rewa: बेटे से कर्ज में दिए रुपए वसूलने के लिए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके 71 वर्षीय पिता का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बुजुर्ग को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी अभी फरार हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी पुल के पास की है।

ये है मामला

जयस्तंभ घोघर निवासी रामभोला मिश्रा शनिवार को किसी काम से जा रहे थे। जब वे सिटी कोतवाली थाने के बड़ी पुल के पास पहुंचे तो एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ युवकों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और इटौरा बायपास ले गए। शुरुआत में किसी को इस घटना की जानकारी नहीं हुई, लेकिन जब परिजनों को उनके अपहरण का पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दिनदहाड़े भीड़ वाले इलाके से बुजुर्ग के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया, जो बुजुर्ग को इटौरा बायपास तक ले गए थे। पुलिस ने तुरंत शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देखकर अपहरणकर्ता बुजुर्ग रामभोला मिश्रा को ढेकहा तिराहे के पास छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को थाने ले आई। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन साथी फरार



बुजुर्ग ने पूछताछ में प्रवीण मिश्रा पिता अशोक मिश्रा निवासी चोरहटा द्वारा अपनी कार एमपी 17 सीडी 3185 से अपहरण करने की जानकारी दी। तत्काल पुलिस ने उक्त आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। घटना में उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे, जो वारदात के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बेटा नहीं लौटा रहा था पैसे, इसलिए उठाया कदम

आरोपी पहले पीड़ित के घर किराए पर रहता था। पीड़ित के बेटे ने आरोपी से पैसे उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहा था। यहां तक कि फोन उठाना भी बंद कर दिया था। इसी कारण आरोपी ने बेटे को धमकी देने के लिए उसके पिता का अपहरण कर लिया और कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे पिता को नहीं छोड़ेगा। करीब तीन-चार घंटे तक आरोपी और बेटे के बीच बातचीत चलती रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई, जिससे आरोपी की साजिश फेल हो गई।

कार सवारों ने किया था वृद्ध का अपहरण

एक वृद्ध का कार सवार आरोपियों ने अपहरण किया था। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर दी। आरोपी ढेकहा तिराहा पर वृद्ध को उतारकर चंपत हो गए। उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। आरोपी का उनके बेटे के साथ रुपए के लेनदेन का विवाद था।

-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा

ये भी पढ़ें: पड़ोसी ने महिला को बेरहमी से पीटा, फिर घर में किया बंद, तमाशा बन देखते रहे लोग

ये भी पढ़ें: एमपी में यहां टूटा बारिश का रिकॉर्ड, ग्वालियर-चंबल समेत 21 जिलों में 48 घंटे Heavy Rain Alert